ICC Champions Trophy 2025 Final: इनके इशारों पर खेला जाएगा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला
आईसीसी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी मुकाबले के लिए अंपायर्स के पैनल का ऐलान कर दिया है। जानिए कौन होंगे फील्ड अंपायर्स?

रिचर्ड इलिंगवर्थ(साभार ICC)
दुबई:आईसीसी ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार 9 मार्च, 2025 को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के लिए मैच ऑफीशियल्स के पैनल का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के पॉल रायफल और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए मैदानी अंपायर होंगे जबकि श्रीलंका के रंजन मदुगले मैच रेफरी होंगे। वेस्टइंडीज के जोएल विल्सन तीसरे और श्रीलंका के कुमार धर्मसेना चौथे अंपायर होंगे।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज पॉल रायफल (58 वर्ष) लाहौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के सेमीफाइनल के दौरान मैदानी अंपायरों में से एक थे। इंग्लैंड के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर 61 वर्षीय इलिंगवर्थ दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के अंतिम-चार मुकाबले का हिस्सा थे। चार बार के ‘आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर’ रह चुके इलिंगवर्थ भारत में 2023 वनडे विश्व कप और अमेरिका में 2024 टी20 विश्व कप के फाइनल में भी अंपायर रहे थे। वह भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप मैच में भी अंपायर थे जिसमें भारत ने 44 रन से जीत दर्ज की थी।
भारत ने दुबई में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की की, जबकि न्यूजीलैंड ने अंतिम चार के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराया था।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

सीएसके बनाम आरसीबी लाइव स्कोर, CSK vs RCB IPL 2025 LIVE: 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की हालत हुई खराब, लाइव स्कोर 11 ओवर 73/4

Times Now Summit 2025: शिखर धवन ने अपनी लव लाइफ के बारे में दिए संकेत- मैं हमेशा प्यार में रहता हूं

CSK vs RCB Match Toss Update: आज का टॉस किसने जीता, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर

नए स्पिन गेंदबाजी कोच के लिए बीसीसीआई ने मंगाया आवेदन, सैराज बहुतले के जाने से खाली हुई थी जगह

PAK vs NZ 1st ODI Live Streaming: कब और कहां देखें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited