होमलाइव टीवी फोटोजअगली
खबर

ICC Champions Trophy 2025 Ticket Price: हो गया खुलासा! कितने का होगा चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे सस्ता टिकट

पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होने जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पाकिस्तानी सरजमीं पर खेले जाने वाले मैचों के लिए कितने का होगा सबसे सस्ता टिकट, इसका खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ है। पीसीबी ने हालांकि अबतक इसका आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है।

ICC Champions TrophyICC Champions TrophyICC Champions Trophy

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (साभार ICC)

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये न्यूनतम टिकट एक हजार पाकिस्तानी रुपये का रखा है जो भारतीय मुद्रा में 310 रुपये के बराबर होगा। पीसीबी के एक अंदरूनी दस्तावेज में यह बताया गया है जिसकी प्रति पीटीआई के पास है। इसमें यह नहीं बताया गया है कि दुबई में होने वाले भारत के मैचों की टिकट दर क्या होगी। अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल खेलती है तो वह भी दुबई में आयोजित होंगे।

1000 पाकिस्तानी रुपये को होगा न्यूनतम टिकट

दस्तावेज के अनुसार पीसीबी ने कराची,लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले मैचों के न्यूनतम टिकट 1000 पाकिस्तानी रुपये के रखे हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश के रावलपिंडी में होने वाले मैचों के टिकटों की कीमत 2000 पाकिस्तानी रुपये (620 भारतीय रुपये) और सेमीफाइनल के 2500 पाकिस्तानी रुपये (776 भारतीय रुपये) होगी।

12 हजार रुपये के होंगे वीवीआईपी टिकट

पीसीबी ने सभी मैचों की वीवीआईपी टिकट 12000 पाकिस्तानी रुपये (3726 भारतीय रुपये) की रखी है लेकिन सेमीफाइनल में यह 25000 (7764 भारतीय रुपये) की होगी। कराची में प्रीमियर दीर्घा की टिकट 3500 पाकिस्तानी रुपये (1086 भारतीय रुपये), लाहौर में 5000 (1550 भारतीय रुपये) और रावलपिंडी में पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच का टिकट 7000 (2170 भारतीय रुपये) है।

End Of Feed