आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 दक्षिण अफ्रीका स्क्वाड, प्लेयर्स लिस्ट: Champions Trophy के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम घोषित

ICC Champions Trophy 2025 South Africa Full Squad: अगले महीने पाकिस्तान और यूएई की सह-मेजबानी में आयोजित होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने दक्षिण अफ्रीकी वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। उनकी 15 सदस्यीय टीम में किन धुरंधरों को जगह मिली है और इस बार किसकी कप्तानी में वे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में उतरने वाले हैं, सब कुछ यहां जानिए।

ICC Champions Trophy 2025 South Africa Squad

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम

मुख्य बातें
  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
  • चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम घोषित
  • पहले चैंपियंस ट्रॉफी खिताब की विजेता है द.अफ्रीकी टीम

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 दक्षिण अफ्रीका स्क्वाड, प्लेयर्स लिस्ट, South Africa (SA) Squad For ICC Champions Trophy 2025: अंतरराष्ट्रीयक्रिकेट के दूसरे सबसे बड़े टूर्नामेंट आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इस बार पाकिस्तान और यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में इस टूर्नामेंट का आयोजन होने वाला है। इस वनडे टूर्नामेंट के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने 15 सदस्यीय दक्षिण अफ्रीकी वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका इस टूर्नामेंट के इतिहास की पहली चैंपियन टीम है जिसने साल 1998 में पहली बार इस खिताब को अपने नाम किया था।

दक्षिण अफ्रीकी टीम इस समय शानदार खिलाड़ियों से भरी हुई है, क्रिकेट का कोई भी प्रारूप हो, इस टीम ने पिछले कुछ समय में अपने पुराने दिनों की एक बार फिर याद दिलाई है। टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारत से हारने वाली इस टीम को अब चैंपियंस ट्रॉफी में अभी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। आइए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित दक्षिण अफ्रीकी टीम में किन खिलाड़ियों को स्थान मिला है।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड (South Africa Cricket Team Squad For ICC Champions Trophy 2025)

क्रमांकखिलाड़ीभूमिका
1.तेम्बा बावुमा (कप्तान)बल्लेबाज
2.टोनी डी जोरजीबल्लेबाज
3.रासी वेन डर दुसेनबल्लेबाज
4.एडेन मार्करमऑलराउंडर
5.हेनरिच क्लासेनविकेटकीपर-बल्लेबाज
6.डेविड मिलरबल्लेबाज
7.वियान मुल्डरऑलराउंडर
8.मारको जेनसेनऑलराउंडर
9.कगिसो रबाडागेंदबाज
10.केशव महाराजऑलराउंडर
11.लुंगी एनगिडीगेंदबाज
12.तबरेज शम्सीगेंदबाज
13.ट्रिस्टन स्टब्सऑलराउंडर
14.रेयान रिकलटनबल्लेबाज
15.एनरिच नॉर्खियागेंदबाज

दक्षिण अफ्रीका का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कार्यक्रम (ICC Champions Trophy 2025 South Africa Schedule)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम को इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप-बी में रखा गया है। दोनों ग्रुप में ग्रुप-बी सबसे चुनौतीपूर्ण नजर आ रहा है क्योंकि इसमें दक्षिण अफ्रीका के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम मौजूद हैं। दक्षिण अफ्रीकी टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 21 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। आइए जानते हैं कि इस बार टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में उनका कार्यक्रम कैसा है।

क्रमांक बनाम तारीख वेन्यू
1.अफगानिस्तान21 फरवरी 2025कराची
2.ऑस्ट्रेलिया25 फरवरी 2025रावलपिंडी
3.इंग्लैंड1 मार्च 2025कराची
चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन (South Africa's Record In ICC Champions Trophy)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की पहली चैंपियन टीम दक्षिण अफ्रीका ही है। दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश में आयोजित हुए टूर्नामेंट के पहले संस्करण (1998) में खिताब अपने नाम करने में सफलता हासिल की थी। उस टूर्नामेंट के फाइनल में उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 4 विकेट से हराते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी के अगले दो संस्करणों (2000 और 2002) में वे सेमीफाइनल तक पहुंचे थे जहां दोनों ही मौकों पर उनको भारतीय क्रिकेट टीम ने शिकस्त दे दी थी। फिर 2004 में वे ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाए, जबकि 2006 की चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका एक बार फिर सेमीफाइनल में पहुंचा और तब उनको वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। फिर 2009 में वे ग्रुप स्टेज तक ही सीमित रहे और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में वे एक बार फिर सेमीफाइनल तक पहुंचे लेकिन चोकर्स का टैग उनके ऊपर बरकरार रहा क्योंकि वहां उन्हें सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने मात दे दी। इसके बाद 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में उनका सफर ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ सका था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited