Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी पर मंडराया आतंकी हमले का खतरा, हाई अलर्ट पर पाकिस्तान- रिपोर्ट

Champions Trophy 2025 Terrorist Attack Threat: पाकिस्तान के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में परेशानियों का दौर समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। टीम पहले ही फेल हो रही है और इसी बीच रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी संगठनों ने हमलें की चेतावनी जारी कर दी है जिसके बाद सुरक्षा हाई अलर्ट पर है।

Champions trophy 2025 threat

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर खतरा (फोटो- AP/X)

Champions Trophy 2025 Terrorist Attack Threat: 26 सालों बाद आईसीसी टूर्नामेंट आयोजित कर रहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल सीएनएन-न्यूज18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की इंटेलिजेंस ब्यूरो ने सोमवार को सुरक्षा बलों को चेतावनी जारी करते हुए बताया कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP), आईएसआईएस और बलूचिस्तान स्थित अन्य आतंकी गुटों द्वारा टूर्नामेंट में शामिल होने वाले विदेशी मेहमानों का अपहरण करने की योजना बनाई जा रही है। पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान आतंकी हमले की आशंका के बीच सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है।

यह खबर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लिए एक बड़ा झटका है, जो देश में क्रिकेट को फिर से स्थापित करने की कोशिश कर रहा है। 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में एक दशक से अधिक समय तक क्रिकेट पर प्रतिबंध लगा रहा। पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान ने कुछ शीर्ष टीमों की मेजबानी करने में सफलता हासिल की थी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 26 साल बाद पाकिस्तान में होने वाला पहला आईसीसी टूर्नामेंट है, और इस ताजा खतरे ने उनकी साख को खतरे में डाल दिया है।

भारत ने पहले ही जताई थी चिंता

भारत ने पहले ही पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी और टीम को पाकिस्तान दौरे पर नहीं भेजने का फैसला किया था। इसके बाद पीसीबी को हाइब्रिड मॉडल पर सहमति देनी पड़ी, जिसके तहत भारत के मैच दुबई में खेले जा रहे हैं। वहीं, खतरे की सूचना के बाद पाकिस्तान में सुरक्षा के इंतजाम और सख्त कर दिए गए हैं।

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए चमत्कार के भरोसे पाकिस्तान

पाकिस्तान का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। उन्होंने पहले मैच में न्यूजीलैंड से 60 रन से हार का सामना किया, जबकि भारत के खिलाफ छह विकेट से हारकर उनकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं। अब पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एक चमत्कार की जरूरत है।पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश और भारत को न्यूजीलैंड को हराना होगा। साथ ही, पाकिस्तान को बांग्लादेश को भी हराना होगा। इसके अलावा, पाकिस्तान की जीत और न्यूजीलैंड की हार इतनी बड़ी होनी चाहिए कि पाकिस्तान का रन रेट न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से बेहतर हो जाए। अगर न्यूजीलैंड सोमवार को बांग्लादेश को हरा देता है, तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited