होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी पर मंडराया आतंकी हमले का खतरा, हाई अलर्ट पर पाकिस्तान- रिपोर्ट

Champions Trophy 2025 Terrorist Attack Threat: पाकिस्तान के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में परेशानियों का दौर समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। टीम पहले ही फेल हो रही है और इसी बीच रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी संगठनों ने हमलें की चेतावनी जारी कर दी है जिसके बाद सुरक्षा हाई अलर्ट पर है।

Champions trophy 2025 threatChampions trophy 2025 threatChampions trophy 2025 threat

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर खतरा (फोटो- AP/X)

Champions Trophy 2025 Terrorist Attack Threat: 26 सालों बाद आईसीसी टूर्नामेंट आयोजित कर रहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल सीएनएन-न्यूज18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की इंटेलिजेंस ब्यूरो ने सोमवार को सुरक्षा बलों को चेतावनी जारी करते हुए बताया कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP), आईएसआईएस और बलूचिस्तान स्थित अन्य आतंकी गुटों द्वारा टूर्नामेंट में शामिल होने वाले विदेशी मेहमानों का अपहरण करने की योजना बनाई जा रही है। पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान आतंकी हमले की आशंका के बीच सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है।

यह खबर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लिए एक बड़ा झटका है, जो देश में क्रिकेट को फिर से स्थापित करने की कोशिश कर रहा है। 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में एक दशक से अधिक समय तक क्रिकेट पर प्रतिबंध लगा रहा। पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान ने कुछ शीर्ष टीमों की मेजबानी करने में सफलता हासिल की थी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 26 साल बाद पाकिस्तान में होने वाला पहला आईसीसी टूर्नामेंट है, और इस ताजा खतरे ने उनकी साख को खतरे में डाल दिया है।

भारत ने पहले ही जताई थी चिंता

भारत ने पहले ही पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी और टीम को पाकिस्तान दौरे पर नहीं भेजने का फैसला किया था। इसके बाद पीसीबी को हाइब्रिड मॉडल पर सहमति देनी पड़ी, जिसके तहत भारत के मैच दुबई में खेले जा रहे हैं। वहीं, खतरे की सूचना के बाद पाकिस्तान में सुरक्षा के इंतजाम और सख्त कर दिए गए हैं।

End Of Feed