ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत से होगा चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज, जानिए टूर्नामेंट से जुड़ी जरूरी बातें

भारत और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज बुधवार को होने जा रहा है। जानिए टूर्नामेंट से जुड़ी सभी जरूरी बातें।

ICC Champions Trophy

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (साभार ICC)

तस्वीर साभार : भाषा

दुबई /कराची: अनिश्चितता, नाटकीयता और पर्दे के पीछे की सरगर्मियां, आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले ही यह सब देखा जा चुका है और पाकिस्तान तथा न्यूजीलैंड के बीच कराची में उद्घाटन मैच के साथ ही अगले तीन सप्ताह तक चलने वाले टूर्नामेंट में रोमांच की पराकाष्ठा देखने को मिलेगी। विश्व कप के समान कठिन माने जाने वाले इस टूर्नामेंट में आठ टीमें खिताब के लिये जोर आजमाइश करेंगी और अपने क्रिकेट इतिहास का सुनहरा अध्याय लिखने की कोशिश में होंगी। भारतीय टीम के मैच दुबई में होंगे जबकि बाकी टीमें पाकिस्तान में खेलेंगी जहां 1996 विश्व कप के बाद पहला आईसीसी टूर्नामेंट हो रहा है।

टूर्नामेंट के आयोजन में आईं कई परेशानियां

आठ साल बाद हो रहे इस टूर्नामेंट के आयोजन में कई परेशानियां आईं। वनडे क्रिकेट की प्रासंगिकता पर चल रही बहस के बीच इस टूर्नामेंट की अहमियत को स्थापित करना भी एक चुनौती थी। टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता और टेस्ट प्रारूप के लिये प्रतिबद्धता की जद्दोजहद में कहीं न कहीं इसके लिये जगह बनाना विकेट था। शायद ही किसी क्रिकेट आयोजन में इतना भू-राजनीतिक तनाव, दो अहम प्रतिभागियों के दो प्रशासनिक बोर्ड की जिद और मेजबान स्टेडियमों की तैयारियों को लेकर आशंकायें देखने को मिली हों। इससे नब्बे के दशक की यादें ताजा हो गई जब उपमहाद्वीप में क्रिकेट का आयोजन आनन फानन में की गई किसी पार्टी की तरह लगता था। लेकिन एक बार जब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के कप्तान पहले मैच के टॉस के लिये उतरेंगे तो मैदान से बाहर की ये सारी बातें हाशिये पर चली जायेंगी। पाकिस्तान ने पिछली बार 2017 में खिताब जीता था।

23 फरवरी को होगा भारत पाकिस्तान महा-मुकाबला

पहले मैच में पाकिस्तान की प्रतिभाशाली टीम न्यूजीलैंड से खेलेगी जबकि 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला है जिसे हमेशा टूर्नामेंट का ‘ब्लॉकबस्टर’ माना जाता है । इसमें सरहद के आर पार जज्बात उमड़ेंगे, यादों की परतें खोली जायेंगी और सोशल मीडिया किसी अखाड़े से कम नहीं दिखेगा। टीम समीकरणों के अलावा खिलाड़ियों पर भी नजरें होंगी जिनमें पहला नाम रोहित शर्मा और विराट कोहली का है। आधुनिक क्रिकेट के दोनों दिग्गज अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं और जीत के साथ विदा लेना चाहेंगे। भारतीय वनडे टीम में चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद रोहित और कोहली की जगह नहीं दिखती। यहां खराब खेलने पर टेस्ट क्रिकेट में भी उनके भविष्य पर असर पड़ सकता है । वहीं चैम्पियंस ट्रॉफी में नाकामी की गाज कोच गौतम गंभीर पर भी गिर सकती है।

लगातार दूसरा आईसीसी खिताब जीतने उतरेगी टीम इंडिया

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में अच्छे प्रदर्शन से गंभीर को क्षणिक राहत भले ही मिल गई हो लेकिन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार को इतनी जल्दी भुलाया नहीं जा सकता। ऐसे में आईसीसी खिताब उनके लिये बड़ा सहारा बन सकता है। भारतीय टीम ने भी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद कोई वनडे खिताब नहीं जीता है। भारतीय टीम खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी लेकिन एक सत्र या एक पल का खराब प्रदर्शन सारे समीकरण बिगाड़ सकता है। जैसा 2023 विश्व कप फाइनल में हुआ जब पूरे टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम आखिर में दबाव में आ गई।

अपने धाकड़ पेस अटैक के बगैर उतरेंगे कंगारू

ऑस्ट्रेलिया टीम अपने प्रमुख तेज गेंदबाजों पैट कमिंस,मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के बिना आई है लेकिन उसके पास वनडे प्रारूप की जरूरतों पर खरे उतरने वाले बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों पर बढती उम्र और खराब फॉर्म हावी है। लेकिन जोस बटलर, जो रूट और लियाम लिविंगस्टोन से एक आखिरी बार उसी चिर परिचित प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है या हैरी ब्रूक और बेन डकेट जैसे युवा खिलाड़ी नया रास्ता बना सकते हैं।

नए खिलाड़ियों और कप्तान के साथ उतरी है कीवी टीम

न्यूजीलैंड भी ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी के संन्यास के बाद नये खिलाड़ियों के साथ उतरी है। केन विलियमसन ट्रंपकार्ड हैं और उम्मीद है कि वह न्यूजीलैंड को पहला आईसीसी खिताब दिला सकेंगे। दक्षिण अफ्रीका ने 1998 में आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी जीती लेकिन हाल ही में कोई खिताब नहीं जीत पाई और इस कमी को पूरा करना चाहेगी।

अफगानिस्तान बन सकती है फिर से विरोधी टीमों के लिए खतरा

इसी तरह पाकिस्तान अगर भारत के खिलाफ मैच को लेकर जज्बाती होने से उबर जाये और उसे ही आखिरी किला नहीं माने तो खतरनाक साबित हो सकता है।उसके पास आला दर्जे का तेज आक्रमण और फखर जमां तथा सलमान अली आगा जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं। अफगानिस्तान की जीत को अब उलटफेर नहीं माना जाता है। राशिदखान,आईसीसी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर रहे अजमतुल्लाह उमरजई और रहमानुल्लाह गुरबाज जैसे मैच विनर उसके पास हैं। दूसरी ओर बांग्लादेश 2007 वनडे विश्व कप में उलटफेर कर चुका है और उसे दोहराना चाहेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
IPL Ank Talika 2025 Points Table  चेन्नई सुपर किंग्स की मुंबई इंडियन्स के खिलाफ जीत के बाद जानिए कैसा है आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल

IPL Ank Talika 2025, Points Table: चेन्नई सुपर किंग्स की मुंबई इंडियन्स के खिलाफ जीत के बाद जानिए कैसा है आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल

who Won Yesterday IPL Match 23 March 2025 CSK vs MI  कल का मैच कौन जीता Chennai Super Kings vs Mumbai Indians चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स मैच में सीएसके ने मारी बाजी देखें मैच हाइलाइट्सअवार्ड्स की सभी डिटेल्स

who Won Yesterday IPL Match 23 March 2025, CSK vs MI: कल का मैच कौन जीता? Chennai Super Kings vs Mumbai Indians, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स मैच में सीएसके ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

Orange Cap IPL 2025 ऑरेंज कैप की रेस में ईशान किशन की बढ़त बरकरार रनों की रेस में ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज

Orange Cap IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में ईशान किशन की बढ़त बरकरार, रनों की रेस में ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज

Purple Cap IPL 2025 पर्पल कैप की रेस में नूर अहमद निकले सबसे आगे ये 5 गेंदबाज है विकेटों की रेस में सबसे आगे

Purple Cap IPL 2025: पर्पल कैप की रेस में नूर अहमद निकले सबसे आगे, ये 5 गेंदबाज है विकेटों की रेस में सबसे आगे

Who is Vignesh Puthur जानिए कौन है ऑटो रिक्शा ड्राइवर का बेटा जिसने मचाया चेन्नई के खिलाफ अपनी फिरकी से कहर

Who is Vignesh Puthur: जानिए कौन है ऑटो रिक्शा ड्राइवर का बेटा, जिसने मचाया चेन्नई के खिलाफ अपनी फिरकी से कहर

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited