होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत से होगा चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज, जानिए टूर्नामेंट से जुड़ी जरूरी बातें

भारत और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज बुधवार को होने जा रहा है। जानिए टूर्नामेंट से जुड़ी सभी जरूरी बातें।

ICC Champions TrophyICC Champions TrophyICC Champions Trophy

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (साभार ICC)

दुबई /कराची: अनिश्चितता, नाटकीयता और पर्दे के पीछे की सरगर्मियां, आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले ही यह सब देखा जा चुका है और पाकिस्तान तथा न्यूजीलैंड के बीच कराची में उद्घाटन मैच के साथ ही अगले तीन सप्ताह तक चलने वाले टूर्नामेंट में रोमांच की पराकाष्ठा देखने को मिलेगी। विश्व कप के समान कठिन माने जाने वाले इस टूर्नामेंट में आठ टीमें खिताब के लिये जोर आजमाइश करेंगी और अपने क्रिकेट इतिहास का सुनहरा अध्याय लिखने की कोशिश में होंगी। भारतीय टीम के मैच दुबई में होंगे जबकि बाकी टीमें पाकिस्तान में खेलेंगी जहां 1996 विश्व कप के बाद पहला आईसीसी टूर्नामेंट हो रहा है।

टूर्नामेंट के आयोजन में आईं कई परेशानियां

आठ साल बाद हो रहे इस टूर्नामेंट के आयोजन में कई परेशानियां आईं। वनडे क्रिकेट की प्रासंगिकता पर चल रही बहस के बीच इस टूर्नामेंट की अहमियत को स्थापित करना भी एक चुनौती थी। टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता और टेस्ट प्रारूप के लिये प्रतिबद्धता की जद्दोजहद में कहीं न कहीं इसके लिये जगह बनाना विकेट था। शायद ही किसी क्रिकेट आयोजन में इतना भू-राजनीतिक तनाव, दो अहम प्रतिभागियों के दो प्रशासनिक बोर्ड की जिद और मेजबान स्टेडियमों की तैयारियों को लेकर आशंकायें देखने को मिली हों। इससे नब्बे के दशक की यादें ताजा हो गई जब उपमहाद्वीप में क्रिकेट का आयोजन आनन फानन में की गई किसी पार्टी की तरह लगता था। लेकिन एक बार जब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के कप्तान पहले मैच के टॉस के लिये उतरेंगे तो मैदान से बाहर की ये सारी बातें हाशिये पर चली जायेंगी। पाकिस्तान ने पिछली बार 2017 में खिताब जीता था।

23 फरवरी को होगा भारत पाकिस्तान महा-मुकाबला

पहले मैच में पाकिस्तान की प्रतिभाशाली टीम न्यूजीलैंड से खेलेगी जबकि 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला है जिसे हमेशा टूर्नामेंट का ‘ब्लॉकबस्टर’ माना जाता है । इसमें सरहद के आर पार जज्बात उमड़ेंगे, यादों की परतें खोली जायेंगी और सोशल मीडिया किसी अखाड़े से कम नहीं दिखेगा। टीम समीकरणों के अलावा खिलाड़ियों पर भी नजरें होंगी जिनमें पहला नाम रोहित शर्मा और विराट कोहली का है। आधुनिक क्रिकेट के दोनों दिग्गज अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं और जीत के साथ विदा लेना चाहेंगे। भारतीय वनडे टीम में चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद रोहित और कोहली की जगह नहीं दिखती। यहां खराब खेलने पर टेस्ट क्रिकेट में भी उनके भविष्य पर असर पड़ सकता है । वहीं चैम्पियंस ट्रॉफी में नाकामी की गाज कोच गौतम गंभीर पर भी गिर सकती है।

End Of Feed