ODI World Cup: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मिला वीजा, इस दिन पहुंचेंगे भारत

ODI World Cup: आईसीसी की पुष्टी के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम और वीजा को लेकर विवाद थम गया। आईसीसी ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वीजा मिल गया है और वह 27 सितंबर को भारत पहुंच जाएगी। यहां पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप से पहले वॉर्म-अप मैच खेलेगी।

बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान (साभार-AP)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सदस्यों को वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय वीजा जारी कर दिया गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा राष्ट्रीय टीम की हैदराबाद यात्रा में देरी पर वैश्विक संस्था के साथ गंभीर चिंता जताए जाने के कुछ घंटों बाद आईसीसी ने वीजा जारी होने की पुष्टि की।

27 सितंबर को भारत पहुंचेगी पाकिस्तान टीम

पाकिस्तान की टीम 27 सितंबर को तड़के भारत के लिए रवाना होगी। टीम को निर्धारित यात्रा से 48 घंटे से भी कम समय पहले वीजा मंजूरी मिल गई। पाकिस्तान 29 सितंबर को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मैच खेलेगा।

आईसीसी ने की वीजा की पुष्टी

End Of Feed