ICC Cricket World Cup: लगातार गलत फैसले ले रही इंग्लैंड, बाहर लिए निर्णय करने होंगे दुरुस्त- पूर्व कैप्टन ने दिखाई आईना

ICC Cricket World Cup: दरअसल, इंग्लैंड को शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 229 रन से हार का सामना करना पड़ा जो वनडे क्रिकेट में उसकी सबसे बड़ी हार है। वर्तमान टूर्नामेंट में उसकी टीम की यह तीसरी हार है।

इंग्लिश क्रिकेट टीम के कैप्टन चिंतित मुद्रा में।

ICC Cricket World Cup: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि परिस्थितियों को समझने के बजाय आंकड़ों पर भरोसा करने के कारण वर्तमान विश्व कप में उनके देश की टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
संबंधित खबरें
हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा,‘‘इंग्लैंड लगातार गलत फैसले कर रहा है। हमने टॉस जीता और हमारी टीम का संतुलन गलत था। टीम में तीन बदलाव करने से इंग्लैंड वैसी क्रिकेट नहीं खेल पाया जैसे वह वर्षों से खेलता रहा है।’’
संबंधित खबरें
इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के लिए लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन और क्रिस वोक्स की जगह बेन स्टोक्स, डेविड विली और गस एटकिंसन को अंतिम एकादश में शामिल किया था।
संबंधित खबरें
End Of Feed