ICC Cricket World Cup 2023 Prize Money: विश्व कप 2023 की इनामी राशि का ऐलान, जानिए किसे कितना मिलेगा

ICC Cricket World Cup 2023 Prize Money: भारत में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 की प्राइज मनी (इनामी राशि) का ऐलान कर दिया गया है। जीतने वाली टीम मालामाल होने वाली है। आइए जानते हैं कि इस बार टीमों को कितनी-कितनी रकम मिलेगी।

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 प्राइज मनी घोषित

मुख्य बातें
  • आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023
  • वनडे विश्व कप की प्राइज मनी का हुआ ऐलान
  • सभी टीमों को मिलेगा कुछ ना कुछ

What is Cricket World Cup 2023 Prize Money: आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 आगामी 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होने जा रहा है। साल 2011 के भारत अब जाकर इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है। टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी और इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में विजेता, रनर-अप व अन्य टीमों को कितनी-कितनी रकम मिलेगी, आइए जानते हैं, क्योंकि विश्व कप 2023 की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया गया है।

वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने प्राइज मनी घोषित कर दी है। इस बार विश्व कप में तकरीबन 80 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जाएगी। इसमें विजेता टीम, रनर अप, सेमीफाइनल हारने वाली टीमें, ग्रुप-स्टेज खेलकर बाहर होने वाली टीमें और ग्रुप स्टेज के मैच विजेता टीमों की इनामी राशि होगी।

End Of Feed