ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप की मेजबानी वोले पिच का ICC ने किया निरीक्षण

आईसीसी ने वर्ल्ड कप से पहले भारत में उन स्टेडियमों का जायजा लिया जो इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे। आईसीसी का यह दौरा इसलिए भी अहम है क्योंकि कुछ मैच की तारीख में बदलाव की खबरें भी सामने आ रही है। भारत-पाकिस्तान महामुकाबले को लेकर भी असमजंस की स्थिति बनी हुई है।

आईसीसी ने वर्ल्ड कप पिच का किया निरीक्षण (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  • आईसीसी ने किया भारतीय पिचों का दौरा
  • वर्ल्ड कप मेजबानी वाली पिचों का निरीक्षण
  • 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच खेला जाएगा मुकाबला

भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एक टीम ने मैचों की मेजबानी करने वाले स्थलों का निरक्षण किया। आईसीसी की यह टीम फिलहाल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है। इस टीम ने दक्षिण भारत में तीन स्थानों बेंगलुरु, चेन्नई और तिरुवनंतपुरम (अभ्यास मैच) के अलावा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम का दौरा किया है। यह टीम 28 जुलाई को यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहुंची और यहां की सुविधाओं पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की।

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘वे शुक्रवार को यहां थे और हमारी तैयारियों से संतुष्ट थे। हम इस स्थल पर दलीप ट्रॉफी के मैचों की मेजबानी कर रहे हैं और हम (विश्व कप) खेलों के लिए तैयार हैं।’ बेंगलुरु को पांच मैचों की मेजबानी करनी है, जिसमें नीदरलैंड के खिलाफ भारत का मैच और ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के दो मैच शामिल हैं।

भारत इस विश्व कप में आठ अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगा।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed