टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच के लिए बाहर से लाई गई हैं ड्रॉप इन पिचें

टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से शुरू हो रहा है। 29 जून तक चलने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ का आयोजन इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा। आईसीसी ने इसके लिए बाहर से पिचें मंगवाई है।

टी20 वर्ल्ड कप पिच (साभार-ICC)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आज स्क्वॉड जारी करने की आखिरी तारीख है। मंगलवार को टीम इंडिया का स्क्वॉड भी सामने आ गया। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। 9 जून को टीम इंडिया वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मैच खेलेगी। इस दिन भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। अमेरिका में पहली बार क्रिकेट के इतने बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में आईसीसी कोई कसर नहीं रखना चाहती है।

यही कारण है कि आगामी टी20 विश्व कप के लिये फ्लोरिडा से ‘ड्रॉप इन’ पिचें न्यूयॉर्क लाई जा रही हैं जहां बाकी मैचों के अलावा नौ जून को भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप चरण का मैच भी होना है। ये ऐसी पिच होती है, जिसे मैदान या वेन्यू से दूर कहीं बनाया जाता है और बाद में स्टेडियम में लाकर बिछा दिया जाता है । फ्लोरिडा में दिसंबर से दस ड्रॉप इन पिचें बनाई जा रही थी।

ये पिचें एडीलेड ओवल टर्फ सोल्यूशंस के मार्गदर्शन में बनाई जा रही हैं जिसकी अगुवाई एडीलेड ओवन के मुख्य क्यूरेटर डेमियर हॉग कर रहे हैं। आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार चार पिचें नासाउ स्टेडियम में लगाई जायेंगी जबकि छह आसपास अभ्यास परिसर में लगेंगी। टूर्नामेंट के दौरान एडीलेड ओवल टर्फ सोल्यूशंस टीम न्यूयॉर्क में ही रहेगी ताकि पिच के रख रखाव में मदद कर सके।

End Of Feed