वनडे और T20I में 'Stop Clock' नियम लाने की तैयारी में आईसीसी, बदल जाएगा खेल
ICC New Rule: दिसंबर 2023 से वनडे और टी20 क्रिकेट बदलने वाला है। दरअसल आईसीसी खेल में रोमांच को बढ़ावा देने के लिए स्टॉप क्लॉक नियम लाने वाली है। इसे स्लो ओवर रेट में कमी आएगी और तय समय पर खेल खत्म हो पाएगा। पहले इसे ट्रायल के तौर पर अपनाया जाएगा।
आईसीसी का नया नियम (साभार-ICC)
व्हाइट बॉल क्रिकेट के रोमांच को और बढ़ाने के लिए आईसीसी क्रिकेट के इस फॉर्मेट में स्टॉप क्लॉक नियम को लागू करने की तैयारी में है। अब बल्लेबाजों की तरह गेंदबाजों को समय का विशेष ध्यान रखना होगा। यदि वह ऐसा नहीं कर पाते हैं टीम को जुर्माने के तौर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 रन दे दिया जाएगा। यह फैसला अहमदाबाद में आईसीसी द्वारा हुए मीटिंग में लिया गया।
क्या है Stop Clock' नियम
स्टॉप क्लॉक नियम के तहत ओवरों के बीच 60 सेकेंड का वक्त रहेगा। यदि ओवर पूरा होने के बाद अगला ओवर 60 सेंकेंड के भीतर शुरू नहीं होता है तो फील्डिंग करने वाले टीम पर 5 रन का जुर्माना लगाया जाएगा। यह जुर्माना तब लगाया जाएगा जब एक इनिंग में 3 बार यह गलती की जाए।
पहले किया जाएगा ट्रायल
इस नियम को पहले ट्रायल के तौर पर उपयोग किया जाएगा। यदि सब कुछ उम्मीद के मुताबिक रहा तो उसे आगे हमेशा के लिए लागू किया जा सकता है।आईसीसी इस नियम को दिसंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक ट्रायल के तौर पर अपनाएगी। ये सारी कवायद वनडे फॉर्मेट में कम हो रहे रोमांच को बढ़ाने और स्लो-ओवर रेट पर लगाम लगाने के तहत की जा रही है।
पिच बैन नियम को भी किया जाएगा आसान
आईसीसी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पिच पर प्रतिबंध लगाने की अपनी प्रक्रिया में भी बदलाव किया। "पिच और आउटफील्ड निगरानी नियमों में बदलावों को भी मंजूरी दे दी गई। इसके तहत उन मानदंडों का सरलीकरण शामिल है जिनके आधार पर पिच का मूल्यांकन किया जाता है। किसी वेन्यू के इंटरनेशनल स्टेटस पांच साल के लिए पांच डिमेरिट अंकों से बढ़ाकर छह किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited