वनडे और T20I में 'Stop Clock' नियम लाने की तैयारी में आईसीसी, बदल जाएगा खेल

ICC New Rule: दिसंबर 2023 से वनडे और टी20 क्रिकेट बदलने वाला है। दरअसल आईसीसी खेल में रोमांच को बढ़ावा देने के लिए स्टॉप क्लॉक नियम लाने वाली है। इसे स्लो ओवर रेट में कमी आएगी और तय समय पर खेल खत्म हो पाएगा। पहले इसे ट्रायल के तौर पर अपनाया जाएगा।

आईसीसी का नया नियम (साभार-ICC)

व्हाइट बॉल क्रिकेट के रोमांच को और बढ़ाने के लिए आईसीसी क्रिकेट के इस फॉर्मेट में स्टॉप क्लॉक नियम को लागू करने की तैयारी में है। अब बल्लेबाजों की तरह गेंदबाजों को समय का विशेष ध्यान रखना होगा। यदि वह ऐसा नहीं कर पाते हैं टीम को जुर्माने के तौर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 रन दे दिया जाएगा। यह फैसला अहमदाबाद में आईसीसी द्वारा हुए मीटिंग में लिया गया।

स्टॉप क्लॉक नियम के तहत ओवरों के बीच 60 सेकेंड का वक्त रहेगा। यदि ओवर पूरा होने के बाद अगला ओवर 60 सेंकेंड के भीतर शुरू नहीं होता है तो फील्डिंग करने वाले टीम पर 5 रन का जुर्माना लगाया जाएगा। यह जुर्माना तब लगाया जाएगा जब एक इनिंग में 3 बार यह गलती की जाए।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed