ICC Player of the Month: स्मृति मंधाना और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी ने रचा इतिहास, वो कर दिखाया जो और कोई नहीं कर पाया

आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के इतिहास में जसप्रीत बमुराह और स्मृति मंधाना की भारतीय जोड़ी ने वो कर दिखाया जो टूर्नामेंट के इतिहास में इससे पहले और कोई नहीं कर पाया।

Jasprit Bumrah and Smriti Mandhana

जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • आईसीसी ने किया जून के प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड विनर्स के नाम का ऐलान
  • स्मृति मंधाना और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी ने रचा इतिहास
  • पहली बार एक ही देश के खिलाड़ी बने विजेता

दुबई: टी20 विश्व कप में भारत के विजयी अभियान के नायक रहे जसप्रीत बुमराह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को जून महीने के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना। भारत के लिए यह दोहरी खुशी का मौका था क्योंकि महिला टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना को इस वैश्विक संस्था ने ‘जून महीने के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी’ चुना। मंधाना को यह पुरस्कार पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में बल्ले सब दमदार प्रदर्शन करने पर दिया गया।

पहली बार एक ही देश के खिलाड़ी बने विजेता

बुमराह ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज को पछाड़कर यह खिताब जीता जबकि मंधाना ने इंग्लैंड की माइया बाउचर और श्रीलंका की विस्मी गुणारत्ने को पीछे छोड़कर महिलाओं का पुरस्कार जीता। आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के इतिहास में पहली बार एक ही देश के खिलाड़ियों ने ये पुरस्कार जीतने के कारनामा किया है। साल 2021 में इस अवार्ड की शुरुआत हुई थी।

विश्व कप में धमाल का बुमराह को मिला ईनाम

आईसीसी ने यहां जारी बयान में कहा कि पिछले महीने टी-20 विश्व कप में 15 विकेट चटकाकर टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये बुमराह ने जून के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार भी जीता है। आईसीसी के बयान में बुमराह ने कहा,'मुझे जून के लिए आईसीसी का महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुने जाने पर खुशी हो रही है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में कुछ यादगार सप्ताह बिताने के बाद मेरे लिये यह विशेष सम्मान है। एक टीम के तौर पर हमें जश्न मनाने के काफी मौके मिले और इस में योगदान देकर मुझे अच्छा लगा। बुमराह ने टी20 विश्व कप में 8.26 की औसत से विकेट चटकाये जबकि महज 4.17 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन दिये।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंधाना का शानदार रहा फॉर्म

महिला वर्ग में मंधाना ने बेंगलुरु में पहले एकदिवसीय में 117 रन की शानदार पारी खेली। उनके शतक से भारत पांच विकेट पर 99 रन से 265 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रहा, जो दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी साबित हुआ। उन्होंने दूसरे मैच में 120 गेंद में 136 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वह तीसरे मैच में 90 रन पर आउट होने के कारण शतकों की हैट्रिक पूरा करने से चूक गयीं। मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों में 343 रन बनाये और श्रृंखला की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गयीं।

अवार्ड जीतने पर मंधाना ने जताई खुशी

आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने के बाद मंधाना ने कहा, 'मैं जून के लिए आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी पुरस्कार जीतकर वास्तव में खुश हूं। टीम ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है उसमें मैं योगदान देकर खुश हूं। हमने एकदिवसीय और टेस्ट श्रृंखला जीती और उम्मीद है कि हम अपना फॉर्म जारी रखेंगे और मैं भारत के लिए और अधिक मैच जीतने में योगदान दे सकता हूं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited