ICC Mens T20I Cricketer of the Year: अर्शदीप सिंह को आईसीसी ने चुना साल 2024 का सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ी

अर्शदीप सिंह को आईसीसी ने साल 2024 का सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ी चुना है। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा की थी।

अर्शदीप सिंह

दुबई: भारत के बांए हाथ के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आईसीसी ने साल 2024 के का टी20 में सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेट खिलाड़ी चुना है। अर्शदीप सिंह ने पिछले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी पहचान पॉवरप्ले और डेथ दोनों ओवरों में एक बेहतरीन गेंदबाज के रूप में मजबूत की थी। अर्शदीप सिंह ने साल 2024 का सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ी बनने की रेस में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड, जिंबाब्वे के सिकंदर रज़ा और पाकिस्तान के बाबर आजम को पीछे छोड़ा।

साल 2024 में अर्शदीप ने चटकाए 36 विकेट

25 वर्षीय अर्शदीप सिंह ने साल 2024 में खेले 18 टी20 मैच में 36 विकेट अपने नाम किए। उनकी भारत को टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका रही। अर्शदीप से ज्यादा विकेट पिछले साल टी20 में चार गेंदबाजो सउदी अरब के उस्मान नजीब(38), श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा(38), यूएई के जुनैद सिद्दिकी(40) और हांगकांग के एहसान खान(46)ने लिए। इसके लिए इन सभी ने अर्शदीप से ज्यादा मैच खेले थे।

टीम इंडिया की विश्व कप जीत में निभाई अहम भूमिका

अर्शदीप ने 18 मैच में 36 विकेट 15.31 के शानदार औसत और 7.49 की इकोनॉमी के साथ लिए। उन्होंने ये विकेट 10.80 के स्ट्राइक रेट से लिए यानी हर 11वें गेंद पर उन्हें टीम इंडिया को सफलता दिलाई। अमेरिका के खिलाफ 9 रन देकर 4 विकेट उनका साल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप के खिताबी मुकाबले में भी 176 रन स्कोर का बचाव करने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थीं।

End Of Feed