ICC ODI Ranking: ताजा आईसीसी रैंकिंग में रोहित को हुआ फायदा गिल को नुकसान, जानिए भारतीय खिलाड़ियों का हाल

ताजा आईसीसी रैंकिंग में रोहित शर्मा को फायदा हुआ है और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बड़ा नुकसान हुआ है। जानिए कैसा है रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का हाल

रोहित शर्मा

मुख्य बातें
  • वनडे रैंकिंग में टॉप पोजीशन के करीब पहुंचे रोहित शर्मा
  • मोहम्मद सिराज को हुआ श्रीलंका के खिलाफ खराब प्रदर्शन का नुकसान
  • टॉप फाइव बैटर्स में शामिल हैं भारत के तीन प्लेयर
दुबई: श्रीलंका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में भारतीय टीम को हार को 0-2 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। कप्तान रोहित शर्मा के अलावा अन्य किसी भारतीय बल्लेबाज का बल्ला सीरीज में नहीं चला। रोहित सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। इसका फायदा उन्हें आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में मिला है। रोहित शर्मा आईसीसी द्वारा जारी की गई वनडे रैंकिग में शुभमन गिल को पछाड़कर दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। रोहित के खाते में 765 रेटिंग प्वांइट हो गए हैं। वो पहले पायदान पर काबिज बाबर आजम से 59 अंक पीछे हैं।

तीसरे स्थान पर पहुंचे गिल, विराट चौथ पर कायम

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में नाकाम रहने का खामियाजा शुभमन गिल को भुगतना पड़ा है और वो दूसरे से तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं। विराट कोहली खराब प्रदर्शन के बावजूद चौथे पायदान पर बने हुए हैं। आयरलैंड के हैरी टेक्टर एक स्थान के फायदे के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उतार चढ़ाव के बावजूद भारत के तीन बल्लेबाज टॉप-5 में काबिज हैं। इसके अलावा बल्लेबाजों में श्रेयस अय्यर 16वें और केएल राहुल 22वें पायदान पर हैं।राहुल को एक स्थान का नुकसान हुआ है।

सिराज पांच स्थान नीचे खिसके
End Of Feed