ICC ODI Rankings: विराट कोहली की टॉप 5 में एंट्री, गिल ने नंबर 1 की पोजिशन की मजबूत

ICC Latest ODI Rankings: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को बंपर फायदा हुआ है। वहीं शुभमन गिल ने नंबर 1 की पोजिशन मजबूत कर ली है।

virat kohli century champions trophy 2025 bcci

विराट कोहली आईसीसी रैंकिंग (फोटो- BCCI)

ICC Latest ODI Rankings: पाकिस्तान और दुबई में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 26 फरवरी को अपडेट की गई ODI बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बंपर फायदा हुआ है। पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मैच-विजयी शतक जड़ने के बाद कोहली ने डैरिल मिचेल को पीछे छोड़ते हुए पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन

विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले छठे स्थान पर थे, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें रैंकिंग में ऊपर ला दिया। कोहली ने 242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 100 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें उन्होंने 111 गेंदों का सामना किया। इस पारी में कोहली ने स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अपनी कमजोरियों को दूर करते हुए अपने दमदार फॉर्म का प्रदर्शन किया।कोहली के इस शतक ने न केवल भारत को जीत दिलाई, बल्कि उनके आलोचकों को भी जवाब दिया। यह उनका ICC टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ पहला शतक था, जिसने उनकी क्लास को एक बार फिर साबित कर दिया।

शुभमन गिल बने नंबर 1, रोहित शर्मा भी टॉप-5 में

भारत के युवा स्टार शुबमन गिल ने ICC ODI बल्लेबाजी रैंकिंग में अपना नंबर 1 स्थान मजबूत कर लिया है। गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़कर शुरुआत की थी और पाकिस्तान के खिलाफ 46 रन की फ्लुऐंट पारी खेली। उनके पास अब 817 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जो दूसरे स्थान पर मौजूद बाबर आजम से 47 अंक अधिक हैं।भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है। इस तरह, ICC ODI बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप-5 में तीन भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं, जो भारतीय क्रिकेट की ताकत को दर्शाता है।

बाबर आजम का संघर्ष

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम फॉर्म की तलाश में हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ 90 गेंदों में 64 रन बनाने के बाद उनकी आलोचना हुई थी। भारत के खिलाफ उन्होंने अधिक आक्रामक रुख अपनाने की कोशिश की, लेकिन सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान की टीम ने दुबई में 242 रन का मामूली स्कोर खड़ा किया, जो भारत के लिए आसान लक्ष्य साबित हुआ।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की शानदार शुरुआत

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दो जीत के साथ शानदार शुरुआत की है। बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद भारतीय टीम सेमीफाइनल की ओर बढ़ रही है। विराट कोहली, शुबमन गिल और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन टीम के लिए अच्छे संकेत हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited