होमलाइव टीवी फोटोज
अगली
खबर

IND vs WI: मैच विनिंग पारी खेलने वाले निकोलस पूरन पर लगा जुर्माना, ये है कारण

वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंंघन का दोषी पाया गया है। उन्होंने दूसरे टी20 मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर अपनी असहमति जताई थी। उन्होंने इस मैच में 67 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी, जिसके दम पर उनकी टीम को जीत मिली थी।

NICHOLAS POORANNICHOLAS POORANNICHOLAS POORAN

निकोलस पूरन (साभार-AP)

मुख्य बातें
  • भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज
  • निकोलस पूरन पर लगा जुर्माना
  • अंपायर के फैसले पर जताई थी नाराजगी

भारत के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज की जीत के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन पर सोमवार को यहां मैच के दौरान अंपायरों की सार्वजनिक आलोचना करने के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। पूरन का अपराध लेवल एक का था। उन्हें खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ की आईसीसी आचार संहिता के नियम 2.7 का दोषी पाया गया जो ‘अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी घटना की सार्वजनिक आलोचना से जुड़ा है।’

पूरन ने अपराध स्वीकार किया

पूरन ने अपराध स्वीकार कर लिया है और मैच रैफरी रिची रिचर्डसन की फटकार की प्रस्तावित सजा को भी स्वीकार कर लिया जिसके कारण औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। इसके अलावा पूरन के अनुशासन रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया जिनका पिछले 24 महीने के समय में यह पहला अपराध है। पारी के चौथे ओवर में पगबाधा के फैसले के रिव्यू के बाद यह घटना हुई। पूरन ने अंपायरों की आलोचना की क्योंकि उन्होंने फैसले के लिए खिलाड़ियों के रिव्यू का इस्तेमाल किया जबकि उन्हें लगता था कि बल्लेबाज साफ नॉट आउट है।

End Of Feed