U19 Team of the Tournament: आईसीसी द्वारा चुनी गई टीम ऑफ द टूर्नामेंट में चार भारतीय

U19 Team of the Tournament: आईसीसी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में 4 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया। इस सूची में कई देश के खिलाड़ी शामिल हैं।

Australia Cricket Team

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (साभार-ICC)

तस्वीर साभार : भाषा

अंडर-19 वर्ल्ड कप खत्म हो चुका है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय युवा टीम को 79 रन से हराकर चौथी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता। इस टूर्नामेंट में फैंस ने एक से एक प्रतिभा देखी, चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी दोनों ही क्षेत्रों में उन्होंने शानदार काम किया। इसको देखते हुए आईसीसी ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट का चुनाव किया है, जिसमें 4 भारतीय शामिल हैं।

टीम ऑफ द टूर्नामेंट में चार भारतीय

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कप्तान उदय सहारन और स्टार बल्लेबाज मुशीर खान सहित चार भारतीय खिलाड़ियों को अंडर-19 विश्व कप की टूर्नामेंट की टीम में शामिल किया। बल्लेबाज सचिन धस और स्पिनर सौम्य पांडे अन्य दो भारतीय खिलाड़ी है जिन्हें टीम में जगह मिली है। उदय सहारन और मुशीर खान सर्वाधिक रन बनाने की लिस्ट में टॉप 2 में शामिल थे, जबकि सौम्य पांडे लीडिंग विकेटटेकर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ह्यू वीबगेन को टूर्नामेंट की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। इस टीम का चयन मीडिया, प्रसारक और आईसीसी प्रतिनिधियों के पैनल ने किया। चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के तीन, मेजबान दक्षिण अफ्रीका के दो तथा वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के एक-एक खिलाड़ी को इस टीम में शामिल किया गया है।

टूर्नामेंट की आईसीसी टीम (बल्लेबाजी क्रम में) - लुआन ड्रे प्रीटोरियस (दक्षिण अफ्रीका) (विकेटकीपर), हैरी डिक्सन (ऑस्ट्रेलिया), मुशीर खान (भारत), ह्यू वीबगेन (ऑस्ट्रेलिया) (कप्तान), उदय सहारन, सचिन धास (भारत), नाथन एडवर्ड (वेस्टइंडीज) , कैलम विडलर (ऑस्ट्रेलिया), उबैद शाह (पाकिस्तान), क्वेना मफाका (दक्षिण अफ्रीका), सौम्य पांडे (भारत) और जेमी डंक (स्कॉटलैंड, 12वां खिलाड़ी)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited