टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए अलग से कोष तैयार करने पर विचार कर रहा है आईसीसी

ICC plan to save test cricket: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) भी अब टेस्ट क्रिकेट के वजूद व भविष्य को लेकर चिंतित नजर आने लगा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जैसी विशाल सीरीज शुरू करने के बावजूद परेशान आईसीसी ने अब टेस्ट क्रिकेट को बचाने पर विचार करना शुरू कर दिया है और उसके लिए एक कोष तैयार करने की रणनीति पर चर्चा चल रही है।

आईसीसी टेस्ट क्रिकेट को लेकर चिंतित (Instagram)

मुख्य बातें
  • क्या खतरे में है टेस्ट क्रिकेट का भविष्य
  • आईसीसी टेस्ट क्रिकेट को लेकर चिंतित
  • टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए कोष बनाने पर विचार

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टेस्ट क्रिकेट के लिए कम से कम 150 लाख अमेरिकी डॉलर का अलग से कोष तैयार करने पर विचार कर रहा है जिससे खिलाड़ियों की मैच फीस बढ़ाने में मदद मिलेगी और उन्हें केवल आकर्षक टी20 फ्रेंचाइजी लीग पर ध्यान केंद्रित करने से रोका जा सकेगा।

सिडनी मार्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इस तरह का प्रस्ताव रखा है जिसे भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) का समर्थन हासिल है। शाह अभी आईसीसी अध्यक्ष बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं।

इस कोष से टेस्ट क्रिकेटरोंं की न्यूनतम मैच फीस में बढ़ोतरी होगी और यह विदेशी दौरों पर टीमों को भेजने की लागत को कवर करेगा। इससे वेस्टइंडीज जैसे क्रिकेट बोर्ड कोे मदद मिलेगी जिसके खिलाड़ी के टेस्ट क्रिकेट के बजाय वैश्विक टी20 प्रतियोगिताओं में खेलने को प्राथमिकता दे रहे हैं।

End Of Feed