जबरदस्तः ये हैं वो 5 खिलाड़ी जिन्होंने जीत लिया वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप
5 Players who have won ODI World Cup, T20 World Cup and WTC Title: आईसीसी ने एक बेहद खास तस्वीर शेयर की है जिसमें उसने उन 5 खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर की है जिन्होंने वनडे विश्व कप, टी20 विश्व कप और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने का गौरव हासिल कर लिया है।
आईसीसी ने पोस्ट की खास तस्वीर (ICC)
- आईसीसी ने शेयर की जबरदस्त तस्वीर
- ऑस्ट्रेलियाई टीम के 5 खिलाड़ी जिन्होंने सब कुछ हासिल किया
- वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और अब डब्ल्यूटीसी खिताब
क्रिकेट की दुनिया में शीर्ष स्तर पर कुछ ही बड़े खिताब हैं जिनको हर कोई हासिल करना चाहता है। पहले सिर्फ वनडे वर्ल्ड कप होता था, फिर टी20 विश्व कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की एंट्री हुई और अब आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब। सभी खिलाड़ी, सभी टीमें इन खिताबों को हासिल करना चाहती हैं। आईसीसी (ICC) ने ऐसे में एक बेहद तस्वीर पोस्ट की है जिसमें 5 ऐसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं जिन्होंने इनमें से तीन बड़े खिताब अपने नाम करने का गौरव हासिल कर लिया है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा पोस्ट की गई इस ताजा तस्वीर में जो पांच खिलाड़ी नजर आ रहे हैं, वो हैं जोश हेजलवुड, डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क। ये पांचों खिलाड़ी वनडे विश्व कप ट्रॉफी, टी20 विश्व कप ट्रॉफी और अब भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल में शिकस्त देकर पहली बार WTC मेस भी उठाने का गौरव हासिल करने में सफल रहे हैं।
इन पांचों खिलाड़ियों ने 2015 में माइकल क्लार्क की अगुवाई में वनडे विश्व कप का खिताब जीता था। इसके बाद आरोन फिंच की अगुवाई में 14 साल का इंतजार समाप्त करते हुए ये 5 खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2021 का खिताब जीतने में सफल रहे जहां उन्होंने फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को शिकस्त देकर टी20 चैंपियन बनने का इतिहास रचा।
इन पांचों खिलाड़ियों ने वनडे, टी20 और टेस्ट में आईसीसी के तीन सबसे बड़े खिताब जीतने का कमाल कर दिया है। अब बस एक जगह खाता खुलना बाकी है, और वो है आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी। अगली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 2025 में होना है और ये पांचों उसको जीतकर कलेक्शन पूरा करना चाहेंगे। बस यहां पेंच ये है कि इन पांचों में कितने खिलाड़ी 2025 में मैदान पर सक्रिय होंगे और संन्यास नहीं ले चुके होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
NZ vs SL 2nd ODI LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा न्यूजीलैंड और श्रींलका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने वाले गेंदबाज बुमराह को लेकर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान
Kohli and Rohit:आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कोहली-रोहित को मिली सलाह, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा- इस टूर्नामेंट में लौटना चाहिए
BGT Records: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में बने ये बड़े रिकॉर्ड, इस गेंदबाज ने किया कमाल
मोहम्मद सिराज ने टेस्ट में पूरा किया विकेटों का सैकड़ा, दिग्गज बना 100वां शिकार, गंभीर ने की जमकर तारीफ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited