Champions Trophy 2025 के लिए भारत का पाकिस्तान जाना मुश्किल, ICC ने तैयार किया बी प्लान

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर लगातार चर्चाओंं का बाजार गर्म है। इसे पाकिस्तान में किया जाना है लेकिन अभी तक तय नहीं किया गया है। इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का एक बड़ा अपडेट सामने आया है जो कि जान लेना जरूरी है।

IND vs PAK AP

भारत बनाम पाकिस्तान (फोटो- ap)

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर हर टीम ने तैयारियां शुरू कर दी है लेकिन इसका आयोजन कहां किया जाएगा ये अभी तक तय नहीं किया गया है। भारत ने 2024 का टी20 विश्व कप जीतकर आईसीसी ट्रॉफी के लिए अपने 11 साल के सूखे को समाप्त कर दिया। आखिरकार इस सूखे को समाप्त करने के बाद, मेन इन ब्लू अब इस जीत की लय को जारी रखने और अधिक ट्रॉफियां अपने नाम करने की उम्मीद करेगा। अगला टूर्नामेंट आईसीसी के कैलेंडर के मुताबिक पाकिस्तान में होना संभावित है। इसके लिए पीसीबी जमकर तैयारियां भी कर रहा है लेकिन भारत का अभी तक इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाना तय नहीं है ऐसे में आईसीसी ने अलग तैयारियां शुरू कर दी है।
कई रिपोर्टें आई हैं जिनमें कहा गया है कि भारत दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के कारण पाकिस्तान की यात्रा करने को तैयार नहीं है। अब ऐसा लग रहा है कि ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर आईसीसी ने बी प्लान तैयार कर लिया है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी ने पाकिस्तान के बाहर कुछ मैच खेलने के लिए आयोजन की लागत को कवर करने के लिए बजट में वृद्धि को मंजूरी दी है। आईसीसी ने कथित तौर पर पूरे टूर्नामेंट के लिए 544.6 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है।

आईसीसी पहले ही कर चुका तैयारी

क्रिजबज की रिपोर्ट में कहा गया है कि- 'पीसीबी ने मेज़बान समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं और प्रबंधन के साथ मिलकर एक इवेंट बजट का मसौदा तैयार किया है जिसे स्वीकृति के लिए एफएंडसीए को सौंप दिया गया है। प्रबंधन ने पाकिस्तान के बाहर कुछ मैच खेलने की आवश्यकता होने पर इवेंट के आयोजन की लागत में वृद्धि के अनुमान को भी मंजूरी दे दी है।" रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आईसीसी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पहले ही एक मसौदा कार्यक्रम तैयार कर लिया है, जहां टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा और फाइनल 9 मार्च को लाहौर में होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited