जानिए कैसा है चोटिल शान मसूद की चोट का हाल, आईसीसी ने जारी किया अपडेट

Shan Masood Injury Update: आईसीसी ने मेलबर्न में अभ्यास के दौरान चोटिल होने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद की चोट पर अपडेट जारी किया है। जानिए कैसा है मसूद की चोट का हाल? वो भारत के खिलाफ मुकाबले में खेल पाएंगे या नहीं?

Shan-Masood

मेलबर्न: पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज शान मसूद शुक्रवार को मेलबर्न में अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए। बांए हाथ के बल्लेबाज मोहम्मद नवाज ने अभ्यास के दौरान शॉट खेला लेकिन गेंद उसके बाद सीधे शान मसूद के सिर पर जा लगी। गेंद के सिर पर लगते ही मसूद मैदान पर गिर पड़े। उनके चोटिल होते ही साथी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य उनके पास पहुंच गए। गेंद सीधे सिर पर लगी थी ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका स्कैन किया गया और उसकी रिपोर्ट आईसीसी ने साझा की है।

संबंधित खबरें

भारत के खिलाफ खेल पाना है मुश्किलमसूद के चोटिल होते ही उनकी भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के मुकाबले के लिए उपलब्धता सवालों के घेरे में आ गई है। वो मध्यक्रम के सबसे मजबूत खिलाड़ी मौजूदा फॉर्म के आधार पर हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के सामने ये एक अनचाही परेशानी खड़ी हो गई है। अगर मसूद भारत के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल पाते हैं तो उनकी जगह किसे मौका दिया जाएगा।

संबंधित खबरें

स्कैन में सतही दिख रही है मसूद की चोटमसूद की सीटी स्कैन रिपोर्ट के मुताबिक, मसूद की चोट गंभीर नहीं है। न्यूरोलॉजिकल नजरिए से उनकी चोट सामान्य है। लेकिन जहां पर गेंद जाकर लगी थी वहां पर ऊपरी हिस्से में चोट है, राहत की बात यह है कि चोट गहरी नहीं है। वर्तमान में वो असिम्टोमेटिक हैं, शनिवार को उनका कन्कशन टेस्ट दोबारा किया जाएगा।'

संबंधित खबरें
End Of Feed