ICC Ranking: चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले शुभमन गिल बने ODI में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज, छिना बाबर आजम का ताज

भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान शुभमन गिल चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले आईसीसी रैंकिंग में बाबर आजम को पछाड़कर दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। ऐसा है अन्य भारतीय खिलाड़ियों का हाल।

Shubman Gill

शुभमन गिल

दुबई: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है। चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से ठीक पहले गिल आईसीसी की वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। गिल ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को पछाड़कर वनडे में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज का तमगा हासिल किया है। उनके खाते में 796 रेटिंग प्वाइंट हो गए हैं। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में 87, 60 और 112 रन की पारियां खेलीं और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे। बाबर 773 अंक के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

गिल को हुआ इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का फायदा

गिल इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में 87 और कटक में 60 रन की पारी खेलने के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गए थे। उनके और पहले पायदान पर काबिज रहे बाबर के बीच केवल 5 रेटिंग प्वाइंट का अंतरह रह गया था। जिसे शुभमन ने अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ 112 रन की शतकीय पारी खेलकर पाट दिया और बाबर की जगह एकदिवसीय क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए।

दूसरी बार नंबर वन पर पहुंचे गिल

गिल दूसरी बार वनडे रैकिंग में पहले पायदान पहुंचे हैं। इससे पहले 8 नवंबर, 2023 को बाबर को ही पछाड़कर इस मुकाम पर पहुंचे थे। गिल वनडे रैंकिंग में नंबर वन का ताज हासिल करने वाले चौथे भारतीय हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली इस मुकाम पर पहुंच चुके हैं।

अन्य भारतीय खिलाड़ियों का ऐसा है हाल

शुभमन गिल के बाद टॉप 10 में भारत के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर बने हुए हैं। रोहित शर्मा तीसरे पायदान पर और विराट कोहली छठे स्थान पर हैं। श्रेयस अय्यर एक स्थान के फायदे के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited