होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

ICC Ranking: चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले शुभमन गिल बने ODI में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज, छिना बाबर आजम का ताज

भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान शुभमन गिल चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले आईसीसी रैंकिंग में बाबर आजम को पछाड़कर दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। ऐसा है अन्य भारतीय खिलाड़ियों का हाल।

Shubman GillShubman GillShubman Gill

शुभमन गिल

दुबई: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है। चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से ठीक पहले गिल आईसीसी की वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। गिल ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को पछाड़कर वनडे में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज का तमगा हासिल किया है। उनके खाते में 796 रेटिंग प्वाइंट हो गए हैं। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में 87, 60 और 112 रन की पारियां खेलीं और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे। बाबर 773 अंक के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

गिल को हुआ इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का फायदा

गिल इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में 87 और कटक में 60 रन की पारी खेलने के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गए थे। उनके और पहले पायदान पर काबिज रहे बाबर के बीच केवल 5 रेटिंग प्वाइंट का अंतरह रह गया था। जिसे शुभमन ने अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ 112 रन की शतकीय पारी खेलकर पाट दिया और बाबर की जगह एकदिवसीय क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए।

दूसरी बार नंबर वन पर पहुंचे गिल

गिल दूसरी बार वनडे रैकिंग में पहले पायदान पहुंचे हैं। इससे पहले 8 नवंबर, 2023 को बाबर को ही पछाड़कर इस मुकाम पर पहुंचे थे। गिल वनडे रैंकिंग में नंबर वन का ताज हासिल करने वाले चौथे भारतीय हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली इस मुकाम पर पहुंच चुके हैं।

End Of Feed