ICC Rankings: बाबर की कुर्सी के करीब पहुंचे गिल, किंग कोहली को भी हुआ फायदा

ICC Mens ODI Rankings: क्रिकेट वर्ल्ड कप के बीच में आईसीसी ने मेंस वनडे रैंकिंग जारी की है। इसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का ताज छीनता नजर आ रहा है।

Virat Kohli Shubman Gill

विराट कोहली-शुभमन गिल

ICC ODI Rankings: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बीच आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी की है। इसमें कई बड़े बदलाव हुए हैं। आईसीसी द्वारा जारी किए गए अपडेट के मुताबिक बल्लेबाजी में अभी भी बाबर आजम टॉप पर बने हुए हैं। लेकिन उनका ताज जल्द ही छीन सकता है। क्योंकि भारतीय स्टार शुभमन गिल पाकिस्तान के कप्तान के बेहद करीब आ गए हैं। इसके अलावा विराट कोहली को भी बंपर फायदा हुआ है।

वनडे बैटिंग रैंकिंग में शीर्ष पर मौजूद बाबर आजम की बढ़त घटकर सिर्फ छह रेटिंग अंक रह गई है।आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप में शानदार फॉर्म में चल रहे भारत के शुबमन गिल और कई सितारे पाकिस्तान के कप्तान के करीब हैं।

बाबर और गिल में केवल इतना अंतर

क्रिकेट विश्व कप में अब तक पांच पारियों में 157 रन बनाने के बावजूद बाबर के कुल 829 रेटिंग अंक रह गए हैं। वहीं विश्वकप के शुरुआती मैच मिस करने के बाद फॉर्म में लौटे शुभमन गिल की रेटिंग 823 हो गई है। ऐसे में दोनों के बीच अब केवल 6 प्वाइंट का अंतर रह गया है जो कि जल्द ही खत्म हो सकता है।

क्लासेन और डी कॉक ने लगाई लंबी छलांगविश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्विंटन डी कॉक तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा सबसे लंबी छलांग हेनरी क्लासेन ने लगाई है। जो कि सात पोजिशन चढ़कर सीधे चौथे नंबर पर आ गए हैं।

कोहली और वॉर्नर को भी फायदा

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली शानदार लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इसी के चलते किंग कोहली को आईसीसी रैंकिंग में फायदा हुआ है। वे सांतवे से सीधे पांचवे स्थान पर पहुंच गए हैं । वे इस पोजिशन को डेविड वॉर्नर के साथ शेयर कर रहे हैं जिनके भी कोहली जितने ही अंक है। हालांकि लिस्ट में कोहली का नाम छठे स्थान पर लिखा गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited