ICC ने श्रीलंकाई गेंदबाज को लगाई फटकार, मैदान पर आक्रामक होना पड़ा भारी

वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच के दौरान आक्रामकता दिखाना श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा को भारी पड़ा। आईसीसी ने उन्होंने लेवल 1 अपराध का दोषी पाया और उन्हें फटकार लगाई। उन्होंने आउट होने के बाद पवेलियन लौटते समय बाउंड्री के पास अपने बल्ले जो जोर से जमीन पर मारा था।

वानिंदु हसरंगा (साभार-Twitter)


मुख्य बातें
  • हसरंगा पर सख्त आईसीसी
  • मैदान पर आक्रामकता दिखाना पड़ा महंगा
  • आईसीसी ने लगाई फटकार

वर्ल्ड कप क्वीलीफायर मुकाबले में श्रीलंका के लिए शनिवार का दिन अच्छा नहीं रहा। नीदरलैंड के खिलाफ मैच में उनके स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा पर बेवजह आक्रामकता दिखाने के आरोप में आईसीसी ने फटकार लगाई। उन्हें आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट ब्रीच का दोषी पाया गया। आईसीसी द्वारा दी गई प्रतिक्रिया में कहा गया है 'हसरंगा को मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़े या ग्राउंड उपकरण संबंधित कोड का उल्लंघन करते हुए पाया गया था।

संबंधित खबरें

दरअसल हसरंगा के आउट होने के बाद यह घटना घटी, जब पवेलियन लौटते समय उन्होंने आक्रामक अंदाज में अपने बल्ले से सीमा रेखा पर प्रहार किया।

संबंधित खबरें

इस आरोप के बाद हसरंगा के खाते में एक डिमेरिट प्वाइंट भी एड हो गया है जो 24 महीने के भीतर दूसरी बार हुआ है और अब उनके रिकॉर्ड में दो डिमेरिट प्वाइंट एड हो गए हैं। आपको बता दें लेवल-1 के इस आरोप में कम से कम आधिकारिक रुप से फटकार लगाई जाती है और अधिक से अधिक खिलाड़ी पर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया जाता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed