ICC ने प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट के लिए इन खिलाड़ियों को किया शॉर्टलिस्ट, भारत से केवल एक नाम

आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले से पहले 9 खिलाड़ियों की सूची जारी की है जो इस वर्ल्ड कप में प्लेयर और टूर्नामेंट हो सकती हैं। इसमें सबसे अधिक 3 ऑस्ट्रेलयाई खिलाड़ियों का नाम है, जबकि भारत की केवल एक खिलाड़ी ऋचा घोष इस सूची में शामिल की गई हैं।

आईसीसी ने प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट के लिए शॉर्टलिस्ट किए नाम

महिला टी20 वर्ल्ड कप अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। 26 फरवरी, रविार को डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और मेजबान साउथ अफ्रीका के बीच इस ट्रॉफी के लिए आखिरी मुकाबला होगा। इससे पहले आईसीसी ने प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट के लिए 9 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है। इन 9 खिलाड़ियों में सर्वाधिक 3 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टीम से है, जबकि भारत से केवल एक खिलाड़ी का नाम शामिल है।

संबंधित खबरें

ICC द्वारा शॉर्टलिस्ट 9 खिलाड़ी

संबंधित खबरें

एश्ले गार्डनर

मैग लेनिंग

एलिस हेली

सोफी एक्लेस्टन

नैट स्कीवर ब्रंट

ताजमिन ब्रिट्स

लोरा वुल्वर्ट

हेले मैथ्यूज

ऋचा घोष

ऑस्ट्रेलिया की 3 खिलाड़ियों में एश्ले गार्डनर, कप्तान मैग लेनिंग और एलिसा हेली शामिल हैं। गार्डनर ने 81 रन और 9 विकेट हासिल किए हैं। एलिस हेली की बात करें तो 57 की औसत ने उन्होंने 171 रन बनाए हैं, वहीं मैग लेनिंग के नाम 139 रन दर्ज है। इंग्लैंड की टीम से सोफी एक्लेस्टन और स्कीवर ब्रंट हैं। एक्लेस्टन ने 7.54 की औसत से 11 विकेट लिए हैं, जबकि स्कीवर ने 216 रन बनाए हैं और 3 कैच लपका है।

संबंधित खबरें
End Of Feed