'ICC को भारत-पाक को एक ग्रूप में रखने पर..' बाबर सेना के खराब प्रदर्शन पर वीरेंद्र सहवाग ने कसा तंज

Virender Sehwag dig at Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। टीम सुपर 8 तक में क्वालिफाई नहीं कर पाई है। इसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने टीम पर तंज कसते हुए आईसीसी से अनोखी मांग कर दी है।

Virendrer seheag papskk

वीरेंद्र सहवाग पाकिस्तान क्रिकेट टीम (फोटो- AP/X)

Virender Sehwag dig at Pakistan: पाकिस्तान ने आयरलैंड को तीन विकेट से हराकर टी20 विश्व कप 2024 का शानदार अंत किया। हालांकि अमेरिका और भारत से लगातार मैच हारने के बाद पाकिस्तान सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहा। ये पहली बार है कि पाकिस्तान की टीम सुपर 8 तक भी नहीं पहुंच पाई हो। ऐसे में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की काफी आलोचना हो रही है, और भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उनकी चुनौतियों पर चर्चा करते हुए कहा कि पाकिस्तान का बाहर होना बारिश के कारण नहीं बल्कि टूर्नामेंट में उनके अपने खराब प्रदर्शन के कारण हुआ।

भारत के खिलाफ टीम के प्रदर्शन पर विचार करते हुए, सहवाग ने टिप्पणी की कि बाबर आज़म की टीम को 120 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने के लिए संघर्ष नहीं करना चाहिए था, उन्होंने कहा कि बाहर होने का कारण केवल उनकी अपनी कमियां हैं। सहवाग ने आईसीसी से भी भारत-पाक को एक ग्रूप में ना रखने की मांग की है।

आप बारिश को दोष नहीं दे सकते- सहवाग

पाकिस्तान क्रिकेट पर बोलते हुए सहवाग ने क्रिकबज पर कहा कि - 'आप बारिश को कैसे दोष दे सकते हैं? भले ही आप जीत गए होते, आप आगे बढ़ने के लायक नहीं थे। आप सुपर आठ चरण में हार जाते। वहां आपके लिए आसान प्रतिद्वंद्वी नहीं होते। आपको यह समझने की जरूरत है कि आप पहली बार खेलने वालों से हार रहे हैं, आप आगे बढ़ने के लायक नहीं हैं। आप भारत के खिलाफ 120 रन का पीछा नहीं कर सकते, विकेट बचे होने पर 113 रन बना सकते हैं...आप बारिश को कैसे दोष दे सकते हैं?'

भारत-पाक को एक ग्रूप में रखने पर होना चाहिए विचार- सहवाग

हाल के वर्षों में कई ICC टूर्नामेंटों में, भारत और पाकिस्तान ने खुद को एक ही ग्रुप में पाया है। यह पैटर्न 2021 और 2022 के टी20 विश्व कप में जारी रहा, और यह समझ में आता है; उनके मैच स्टेडियम में उपस्थित लोगों और टेलीविजन और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्शकों दोनों का ही बहुत ध्यान आकर्षित करते हैं। हालांकि, सहवाग का सुझाव है कि आईसीसी को अपने दृष्टिकोण पर पुनर्विचार करना चाहिए। उन्होंने क्रिकबज पर कहा कि “2007 में, न तो भारत और न ही पाकिस्तान दूसरे दौर के लिए क्वालीफाई कर पाए थे। हम तब अलग-अलग ग्रुप में थे। अब आईसीसी भारत और पाकिस्तान को एक ग्रुप में रखने पर पुनर्विचार करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि वे ऐसी टीम न रखें जो उन्हें हरा दे!”

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited