ICC T20 Ranking: टी20 रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को जलवा, हार्दिक ने हासिल की नंबर वन की कुर्सी
ICC T20 Ranking: आईसीसी की ताजा रैंकिंग में तिलक वर्मा सहित हार्दिक पांड्या ने लंबी छलांग लगाई है। तिलक भारत की ओर से सबसे सफल बल्लेबाज बन गए हैं जबकि हार्दिक पांड्या ने नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली है।
हार्दिक पांड्या (साभार-T20I)
ICC T20 Ranking: आईसीसी द्वारा जारी ताजा टी20 रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा रहा है। हार्दिक पांड्या एक बार फिर से नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं जबकि तिलक वर्मा ने पहली बार टॉप 10 में एंट्री मार ली है। हार्दिक ने इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंग्सटन को पछाड़कर नंबर वन की कुर्सी हासिल की है। पांड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में बैट और बॉल दोनों से धमाकेदार प्रदर्शन किया था।
हार्दिक ने दूसरे टी20 मुकाबले में 39 रन की नाबाद पारी खेली थी जबकि चौथे टी20 मुकाबले में उन्होंने 8 रन देकर 1 विकेट चटकाए और जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह दूसरी बार है जब पांड्या ने टी-20 ऑलराउंडरों की रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल किया है। पांड्या के अलावा युवा सेंसेशन तिलक वर्मा ने भी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। 69 स्थान की छलांग लगाकर अब तिलक ने नंबर 3 की कुर्सी हासिल कर ली है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैच की टी20 सीरीज तिलक के लिए सपने जैसा रहा था। इस सीरीज में बैक टू बैक शतक के साथ उन्होंने 280 रन बनाए थे। वह मौजूदा रैंकिंग में भारत की ओर से सबसे सफल बल्लेबाज हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव की रैंकिंग को नुकसान हुआ है और अब वह चौथे नंबर पर खिसक गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
PAK vs WI Highlights: स्पिन के करिश्मा से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 127 रन से हराया
कोहली या बुमराह नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये खिलाड़ी होगा भारत का एक्स फेक्टर, आकाश चोपड़ा ने बताया नाम
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में सालों बाद खेलेंगे स्टार खिलाड़ी, रोहित समेत ये खिलाड़ी दिखाएंगे दम
Champions Trophy 2025: करुण नायर का चयन नहीं किए जाने से नाराज हुए हरभजन सिंह, घरेलू क्रिकेट के महत्व पर उठाए सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अकेले पड़े गंभीर, रोहित-अगरकर ने दो बड़े फैसलों पर नहीं दिया साथ- रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited