ICC T20 Ranking: टी20 रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को जलवा, हार्दिक ने हासिल की नंबर वन की कुर्सी

ICC T20 Ranking: आईसीसी की ताजा रैंकिंग में तिलक वर्मा सहित हार्दिक पांड्या ने लंबी छलांग लगाई है। तिलक भारत की ओर से सबसे सफल बल्लेबाज बन गए हैं जबकि हार्दिक पांड्या ने नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली है।

हार्दिक पांड्या (साभार-T20I)

ICC T20 Ranking: आईसीसी द्वारा जारी ताजा टी20 रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा रहा है। हार्दिक पांड्या एक बार फिर से नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं जबकि तिलक वर्मा ने पहली बार टॉप 10 में एंट्री मार ली है। हार्दिक ने इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंग्सटन को पछाड़कर नंबर वन की कुर्सी हासिल की है। पांड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में बैट और बॉल दोनों से धमाकेदार प्रदर्शन किया था।

हार्दिक ने दूसरे टी20 मुकाबले में 39 रन की नाबाद पारी खेली थी जबकि चौथे टी20 मुकाबले में उन्होंने 8 रन देकर 1 विकेट चटकाए और जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह दूसरी बार है जब पांड्या ने टी-20 ऑलराउंडरों की रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल किया है। पांड्या के अलावा युवा सेंसेशन तिलक वर्मा ने भी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। 69 स्थान की छलांग लगाकर अब तिलक ने नंबर 3 की कुर्सी हासिल कर ली है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैच की टी20 सीरीज तिलक के लिए सपने जैसा रहा था। इस सीरीज में बैक टू बैक शतक के साथ उन्होंने 280 रन बनाए थे। वह मौजूदा रैंकिंग में भारत की ओर से सबसे सफल बल्लेबाज हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव की रैंकिंग को नुकसान हुआ है और अब वह चौथे नंबर पर खिसक गए हैं।

End Of Feed