IPL से संन्यास के बाद टी20 वर्ल्ड कप में कार्तिक की एंट्री, शास्त्री-गावस्कर के साथ इस खास पैनल में शामिल

T20 World Cup commentary panel: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कमेंट्री पैनल का ऐलान कर दिया है। इसमें दिनेश कार्तिक, सुनील गावस्कर समेत कई दिग्गज शामिल हैं।

Dinesh Karthik t20 wc

दिनेश कार्तिक (फोटो- X)

T20 World Cup commentary panel: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अगले महीने शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए शुक्रवार को स्टार सुसज्जित कमेंटरी पैनल की घोषणा की जिसमें क्रिकेट और प्रसारण के कुछ बड़े नाम जैसे पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री और महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर शामिल हैं।
आईसीसी द्वारा जारी किए गए पैनल में आईपीएल में अपना आखिरी मैच खेलने वाले दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भी शामिल किया गया है जो कि अब अपनी आवाज से सभी का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। कार्तिक लंबे समय से कमेंट्री कर रहे हैं। टी20 विश्व कप दो से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जायेगा।

स्टीव स्मिथ को भी मिली जगह

मुख्य कमेंटेटरों में शास्त्री, नासिर हुसैन, इयान स्मिथ, मेल जोंस, हर्षा भोगले और इयान बिशप शामिल हैं।आधुनिक खेल की जानकारी देने के लिए पूर्व पुरुष और महिला टी20 विश्व कप चैम्पियन जैसे कार्तिक, इबोनी रेनफोर्ड ब्रेंट, सैमुअल बद्री, कार्लोस ब्रेथवेट, स्टीव स्मिथ, आरोन फिंच और लिसा स्थालेकर शामिल हैं।

रिकी पोंटिंग समेत कई दिग्गज शामिल

कमेंटरी टीम के बड़े नामों में डेल स्टेन, ग्रीम स्मिथ, माइकल एथरटन, वकार यूनिस, सिमोन डोउल, शॉन पोलाक और कैटी मार्टिन के साथ प्रसारण में मशहूर क्रिकेटर एमपुमेलेलो एमबांग्वा, नटाली जर्मानोस, डैनी मोरिसन, अलीसन मिचेल, एलन विल्किन्स, ब्रायन मुर्गाट्रोयड, माइक हेसमैन, इयान वार्ड, अथर अली खान, रसेल अर्नाल्ड, नियाल ओ ब्रायन, कासा नायडू और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन गंगा मौजूद हैं।
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited