T20 World Cup 2024 Semi-Finals: टी20 विश्व कप सेमीफाइनल की 4 टीमें हुईं तय, यहां जानिए कौन किससे खेलेगा

T20 World Cup 2024 Semi Final Date Time, Full Schedule, Teams Name: अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जा रहा टी20 वर्ल्ड कप अब अपने अंत की ओर बढ़ गया है और अब 27 जुलाई को सेमीफाइनल के मुकाबले खेले जाने वाले हैं। भारतीय समयानुसार एक ही दिन में दोनों सेमीफाइनल खेले जाने वाले हैं।

T20 WC SEMI FINAL TEAMS.

टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल टीमें

मुख्य बातें
  • टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की टीमें तय
  • भारत का इंग्लैंड से होगा मैच
  • द.अफ्रीका की अफगानिस्तान से टक्कर

T20 World Cup 2024 Semi Final Teams Name: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल की टीमें तय हो गई है। वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टूर्नामेंट में सुपर 8 के अंतिम मैच से सेमीफाइनल की टीम तय हुई है। इसके सेमीफाइनल में भारत, इंग्लैंड, द.अफ्रीका और अफगानिस्तान ने क्वालिफाई किया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दोनों सेमीफाइनल मैच 27 जुलाई को खेले जाने वाले हैं। इसमें पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे शुरू होगा वहीं दूसरा सेमीफाइनल रात को 8 बजे शुरू होगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में द.अफ्रीका की टक्कर अफगानिस्तान से होने वाली है। वहीं दूसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की टक्कर इंग्लैंड से होने वाली है। पहले मैच का आयोजन त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में किया जाएगा वहीं दूसरे मैच का आयोजन गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में किया जाने वाला है।

भारत और इंग्लैंड का ऐसा रहा सफरभारतीय क्रिकेट टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सफर शानदार रहा। टीम ने अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। उन्होंने सुपर 8 के अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया। दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम अपने ग्रूप में दूसरे नंबर पर रही। टीम को द.अफीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बाद उन्होंने यूएसए के खिलाफ तेजी से रन बनाए और नेट रनरेट की बदौलत सेमीफाइनल में एंट्री मार ली।

द.अफ्रीका और अफगानिस्तान ने ऐसे मारी एंट्रीद.अफीका की टीम भारत के बाद इस टूर्नामेंट में एक भी मैच ना हारने वाली दूसरी टीम है। अफ्रीका ने सुपर 8 में सारे क्लोज मैच खेले हैं और मुश्किल परिस्थिति में जीत दर्ज की है। उन्होंने आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को हराकर अपनी जगह पक्की की। दूसरी ओर अफगानिस्तान का पहुंचना किसी चमत्कार से कम नहीं है। टीम ने सुपर 8 की शुरुआत में भारत के हाथों करारी हार झेली थी लेकिन उन्होंने वापसी की और पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री मार ली।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited