T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के लिए द.अफ्रीका की नई जर्सी लॉन्च, देखें Photos

South Africa New Jersey for T20 WC 2024: टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों ने अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। टूर्नामेंट में के लिए जहां टीमों का ऐलान किया जा रहा है वहीं साथ ही वर्ल्ड कप के लिए जर्सी भी लॉन्च की जा रही है। इसी कड़ी में द.अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी नई जर्सी को लॉन्च कर दिया है।

द.अफ्रीका की जर्सी (फोटो- X)

South Africa New Jersey for T20 WC 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की समाप्ति के ठीक बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन किया जाने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। टूर्नामेंट में के लिए जहां टीमों का ऐलान किया जा रहा है वहीं साथ ही वर्ल्ड कप के लिए जर्सी भी लॉन्च की जा रही है। इसी कड़ी में द.अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी नई जर्सी को लॉन्च कर दिया है।

दक्षिण अफ्रीका ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए अपनी नई जर्सी का अनावरण रविवार को किया था। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जर्सी का फोटो शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा, ''आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए तैयार होने का समय। आप इस वेबसाइट के जरिये जर्सी प्री-ऑर्डर कर सकते हैं, जो कुछ शानदार प्रदर्शन के दम पर वैश्विक मंच को चमकाएंगे। प्रतिकृति जर्सी 15 मई से उपलब्‍ध रहेगी।''

द.अफ्रीका को पहले खिताब की तलाश

दिलचस्प बात यह है कि अब तक खेले गए टी20 विश्व कप के किसी भी संस्करण में दक्षिण अफ्रीका कभी भी फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया है। प्रोटियाज़ अब टी20ई प्रारूप में अपना पहला गौरव हासिल करने के लिए आगामी मेगा इवेंट में अपना 'ए' गेम लाने की कोशिश करेंगे। मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) में, हेनरिक क्लासेन और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे कुछ शीर्ष दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में हैं।

End Of Feed