T20 World Cup 2024: टीम इंडिया में ऑलराउंडर की भरमार, हार्दिक समेत इन धुरंधर खिलाड़ियों को मिली जगह

T20 World Cup Team India All rounders: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में टीम में जहां कोहली रोहित जैसे बल्लेबाज और बुमराह-सिराज जैसे धुरंधर गेंदबाज शामिल है। वहीं दूसरी ओर टीम ने कई ऑलराउंडर्स को भी जगह दी है जो कि टीम की गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी को भी मजबूत करते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के ऑलराउंडर्स

T20 World Cup Team India All rounders:जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है। भारतीय क्रिकेट टीम ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इस टीम में जहां कोहली रोहित जैसे बल्लेबाज और बुमराह-सिराज जैसे धुरंधर गेंदबाज शामिल है। वहीं दूसरी ओर टीम ने कई ऑलराउंडर्स को भी जगह दी है जो कि टीम की गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी को भी मजबूत करते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी को भी मजबूत करने के लिए इस बार टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में 4 अलग-अलग तरह के ऑलराउंडर को जगह दी है जो कि परफेक्ट बैलेंस दे सकते हैं। इसमें हार्दिक पांड्या तो टीम के उप-कप्तान भी हैं। पांडया के अलावा टीम में अक्षर पटेल, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा को भी जगह दी गई है।

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के ऑलराउंडर्स

1. हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम के नंबर 1 ऑलराउंडर हैं। वे 140 की रफ्तार से गेंद फेंक सकते हैं वहीं अंतिम ओवरों में तेजी से रन भी बनाने में माहिर हैं। वे भारतीय टीम के उप-कप्तान भी रहने वाले हैं।

End Of Feed