T20 World Cup 2024: टीम इंडिया में ऑलराउंडर की भरमार, हार्दिक समेत इन धुरंधर खिलाड़ियों को मिली जगह
T20 World Cup Team India All rounders: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में टीम में जहां कोहली रोहित जैसे बल्लेबाज और बुमराह-सिराज जैसे धुरंधर गेंदबाज शामिल है। वहीं दूसरी ओर टीम ने कई ऑलराउंडर्स को भी जगह दी है जो कि टीम की गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी को भी मजबूत करते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप के ऑलराउंडर्स
T20 World Cup Team India All rounders:जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है। भारतीय क्रिकेट टीम ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इस टीम में जहां कोहली रोहित जैसे बल्लेबाज और बुमराह-सिराज जैसे धुरंधर गेंदबाज शामिल है। वहीं दूसरी ओर टीम ने कई ऑलराउंडर्स को भी जगह दी है जो कि टीम की गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी को भी मजबूत करते हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी को भी मजबूत करने के लिए इस बार टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में 4 अलग-अलग तरह के ऑलराउंडर को जगह दी है जो कि परफेक्ट बैलेंस दे सकते हैं। इसमें हार्दिक पांड्या तो टीम के उप-कप्तान भी हैं। पांडया के अलावा टीम में अक्षर पटेल, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा को भी जगह दी गई है।
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के ऑलराउंडर्स
1. हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम के नंबर 1 ऑलराउंडर हैं। वे 140 की रफ्तार से गेंद फेंक सकते हैं वहीं अंतिम ओवरों में तेजी से रन भी बनाने में माहिर हैं। वे भारतीय टीम के उप-कप्तान भी रहने वाले हैं।
2.शिवम दुबे
शिवम दुबे स्पिनर्स के खिलाफ तेजी से रन बनाने में माहिर हैं। वे बल्ले के अलावा मिडियम पेसर भी हैं। शिवम दुबे के नाम डोमेस्टिक में खूब विकेट हैं। वे टीम इंडिया के लिए भी गेंदबाजी कर चुके हैं।
3.अक्षर पटेल
अक्षर पटेल भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर हैं। वे अपनी गेंदबाजी से रनों पर रोक लगा देते हैं साथ ही पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपनी बैटिंग स्कील्स से भी सभी को इंप्रेस किया है।
4. रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा सालों से भारतीय टीम के प्रमुख ऑलराउंडर रहे हैं। जडेजा विकेट झटकने में माहिर हैं और किसी भी पोजिशन पर आकर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited