ICC T20I Ranking: ताजा टी20 रैंकिंग का ऐलान, चैपमैन-इफ्तिखार को फायदा, जानिए सूर्यकुमार यादव की स्थिति

ICC T20I Rankings: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ताजा टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग का ऐलान कर दिया है। कीवी खिलाड़ी मार्क चैपमैन और पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद पांच मैचों की श्रृंखला खत्म होने के बाद इन रैंकिंग में करियर की सर्वोच्च पायदान पर पहुंच गए। सूर्यकुमार यादव रैंकिंग में शीर्ष पर हैं और शीर्ष दस में अकेले भारतीय हैं।

ICC T20I Rankings latest update

सूर्यकुमार यादव (AP)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट रैंकिंग
  • ताजा रैंकिंग में चैपमैन और इफ्तिखार को फायदा
  • सूर्यकुमार यादव अब भी शीर्ष पर बरकरार

ICC T20 Rankings: न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन और पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद पांच मैचों की श्रृंखला खत्म होने के बाद आईसीसी टी20 पुरूषों की रैंकिंग में कैरियर की सर्वोच्च पायदान पर पहुंच गए। सूर्यकुमार यादव रैंकिंग में शीर्ष पर हैं और शीर्ष दस में अकेले भारतीय हैं।

श्रृंखला में सर्वाधिक 290 रन बनाने वाले चैपमैन ने 48 पायदान की छलांग लगाकर 35वें स्थान पर कब्जा किया । इससे पहले वह फरवरी 2018 में 54वें स्थान पर पहुंचे थे।

वहीं आखिरी मैच में 36 रन बनाने वाले इफ्तिखार छह पायदान चढकर 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं । मोहम्मद रिजवान दूसरे और बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं। इफ्तिखार इससे पहले पिछले साल नवंबर में 43वें स्थान पर पहुंचे थे।

न्यूजीलैंड के चाड बोवेस 82 पायदान चढकर 118वें स्थान पर हैं जबकि ईश सोढी गेंदबाजी में 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं । पाकिस्तान के हरफनमौला इमाद वसीम बल्लेबाजों की रैंकिंग में 15 पायदान चढकर 127वें स्थान पर हैं जबकि गेंदबाजों की रैंकिंग में 120 पायदान ऊपर 93वें स्थान पर पहुंच गए हैं । हरफनमौलाओं की रैंकिंग में वह 44 पायदान चढकर 24वें स्थान पर हैं ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited