ICC Test Ranking: इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने लगाई रैंकिंग में छलांग, जानिए कैसा है भारतीय खिलाड़ियों का हाल
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को धमाकेदार प्रदर्शन का फायदा आईसीसी रैंकिंग में मेजबान टीम के खिलाड़ियों को मिला है। जानिए कैसा है टेस्ट रैंकिंग में कैसा है टीम इंडिया के प्लेयर्स का हाल?
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज
दुबई: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज के नॉटिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने 241 रन के अंतर से धमाकेदार जीत दर्ज की। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाजों को शानदार प्रदर्शन का फायदा आईसीसी रैंकिंग में मिला है। मैच में दिग्गज बल्लेबाज जो रूट और हैरी ब्रूक ने शानदार शतक जड़े। जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 32वां टेस्ट शतक जड़ा और इसके साथ ही केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ की बराबरी पर पहुंच गए। वहीं 25 वर्षीय हैरी ब्रूक ने करियर का 5वां टेस्ट शतक जड़ा। ब्रूक ने टेस्ट रैंकिंग में चार स्थान की छलांग लगाते हुए करियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंकिंग हासिल की। ब्रूक ने बाबर आजम, डेरिल मिचेल, स्टीव स्मिथ और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा।
बेन डकेट और जो रूट को हुआ फायदा
रूट ने 12 रेटिंग प्वाइंट हासिल किए और दूसरे स्थान पर और मजबूती से काबिज हो गए हैं। पहले पायदान पर काबिज केन विलियमस ने रूट 7 प्वाइंट दूर रह गए हैं। पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम और डेरिल मिचेल को 1-1 स्थान का नुकसान हुआ है। दोनों चौथे स्थान पर काबिज हैं। बेन डकेट को 6 स्थान का फायदा हुआ है और 16वें स्थान पर पहुंच गया है। ओली पोप को आठ स्थान की छलांग लगाते हुए 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रेथवेट 2 स्थान के फायदे के साथ 40वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं जोशुआ डिसिल्वा 7 स्थान के फायदा के साथ 61वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं शतकवीर केवम हॉज 21वें स्थान के फायदे के साथ 75वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
शोएब बशीर ने लगाई ऊंची छलांग
दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाने वाले शोएब बशीर 18 स्थान की छलांग लगाते हुए गेंदबाजों की रैंकिग में 53वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं वेस्टइंडीज के जेडन सील्स 10 स्थान के फायदे के साथ 34वें पायदान पर काबिज हो गए हैं। उन्होंने नॉटिंघम टेस्ट में 6 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।
भारतीय प्लेयर्स का ऐसा है हाल
रोहित शर्मा रैंकिंग में भारत के नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं। रोहित सातवें स्थान पर काबिज हैं। उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है। वहीं यशस्वी जायसवाल आठवें पायदान पर काबिज है। वहीं विराट कोहली 10वें पायदान पर हैं। अश्विन गेंदबाजी में दुनिया के नंबर एक प्लेयर बने हुए हैं। वहीं बुमराह तीसरे पायदान पर काबिज हैं। रवींद्र जडेजा सातवें पायदान पर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज, रोहित की कप्तानी लगभग तय
आज होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे आगरकर और रोहित, देखें पल-पल की अपडेट
Vijay Hazare Trophy Final Live Streaming: कब और कहां देखें कर्नाटक और विदर्भ के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला
क्या रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई? पिता तूफानी सरोज ने बताई सच्चाई
Kho Kho World Cup 2025: श्रीलंका को हराकर भारतीय पुरुष टीम ने की सेमीफाइनल में एंट्री
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited