ICC Test Ranking: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा, बनी नंबर.1 टेस्ट टीम

ICC Test team ranking: भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को पीछे छोड़ते हुए आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। इस सालाना अपडेट में 2019-20 सत्र के नतीजे नहीं है जबकि मई 2020 के बाद से खेली गई सारी टेस्ट सीरीज के नतीजे शामिल हैं। भारत के रेटिंग अंक 119 से 121 हो गए हैं।

ICC Test Ranking, Indian cricket team becomes number one test team

भारतीय टेस्ट टीम (AP)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • आईसीसी टेस्ट रैंकिंग
  • भारत बनी दुनिया की नंबर.1 टेस्ट टीम
  • ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर टीम इंडिया शीर्ष पर पहुंची

ICC Test Ranking: भारत ने आस्ट्रेलिया को पछाड़कर आईसीसी पुरूष टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया । इस सालाना अपडेट में 2019-20 सत्र के नतीजे नहीं है जबकि मई 2020 के बाद से खेली गई सारी श्रृंखलाओं के नतीजे शामिल हैं। भारत के रेटिंग अंक 119 से 121 हो गए हैं क्योंकि मार्च 2020 में न्यूजीलैंड से मिली 2-0 से हार इसमें शामिल नहीं है। इसमें मई 2020 से पहले की श्रृंखलाओं को 50 फीसदी और उसके बाद की श्रृंखलाओं को सौ फीसदी आंका गया है।

भारत इससे पहले दिसंबर 2021 में शीर्ष पर पहुंचा था और एक महीने के लिये था। ऑस्ट्रेलिया के रेटिंग अंक अब 122 से 116 हो गए हैं । उसने 2019-20 में घरेलू श्रृंखलाओं में पाकिस्तान को 2-0 से , न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया था जो इस रैंकिंग में शामिल नहीं हैं। वहीं इंग्लैंड पर 2021-22 में मिली जीत का 50 प्रतिशत ही आंका गया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में सात जून को ओवल पर एक दूसरे के सामने होंगे। ऑस्ट्रेलिया जनवरी 2022 से शीर्ष पर था जिसने इंग्लैंड को 4-0 से हराकर यह स्थान हासिल किया था। इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है लेकिन उसके और दूसरे स्थान की टीम के बीच अंतर 13 की बजाय दो अंक का रह गया है।

बाकी की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं आया है । दसवें स्थान पर काबिज जिम्बाब्वे को पांच रेटिंग अंक मिले हैं । अफगानिस्तान और आयरलैंड ने अभी इतने टेस्ट नहीं खेले कि उन्हें रैंकिंग तालिका में जगह मिल सके।

पुरूषों की टी20 टीम रैंकिंग में भारत ने शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है । दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड से उसके छह की बजाय आठ अंक अधिक हैं। न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। वनडे टीम रैंकिंग का सालाना अपडेट 10 मई को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चल रही श्रृंखला के बाद जारी होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited