ICC Test Ranking: यशस्वी जायसवाल बने भारत के टॉप रैंक बैटर, विराट-रोहित को हुआ नुकसान

विराट कोहली और रोहित शर्मा को बल्लेबाजों का ताजा टेस्ट रैंकिंग में बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट के बाद मोटा नुकसान हुआ है। यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत टॉप रैंक भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। बॉलर्स और ऑलराउडर्स की रैंकिग में अश्विन और जडेजा का जलवा कायम है। जानिए रैंकिंग का ताजा हाल।

भारतीय क्रिकेट टीम

दुबई: बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में धमाल मचाने वाले भारतीय खिलाड़ियों को आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है वहीं फ्लॉप रहने वाले स्टार खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली को नुकसान हुआ है। यशस्वी जायसवाल भारत के टॉप रैंक टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत उनके बाद हैं।

टॉप-10 से बाहर हुए विराट, बाबर से हैं पीछे

चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ नाकाम रहे कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को 5-5 स्थान का नुकसान हुआ है। रोहित शर्मा पांचवें से सीधे दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं विराट कोहली रैंकिंग के टॉप टेन से बाहर होकर 12वें स्थान पर खिसक गए हैं। पिछले सप्ताह विराट कोहली सातवें स्थान पर थे। विराट कोहली बाबर आजम से भी पीछे खिसक गए हैं। बाबर 11वें स्थान पर हैं।

जायसवाल बने टॉप रैंक इंडियन बैटर

चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में 56 रन की पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल एक स्थान के फायदे के साथ टॉप-5 में एंट्री करने में सफल हुए हैं। वो भारत के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं। उनके खाते में 751 रेटिंग प्वाइंट हैं। 632 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए शतक जड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाजों में छठे स्थान पर बने हुए हैं। वहीं शतकवीर शुभमन गिल को 5 स्थान के फायदे के साथ 19वें से 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गिल ने बांग्लादेशळ के खिलाफ दूलरी पारी में नाबाद 119 रन बनाए थे। टॉप-20 में भारत के पांच बल्लेबाज हैं।
End Of Feed