ICC Test Ranking: ताजा रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल को हुआ नुकसान, जानिए अन्य भारतीय खिलाड़ियों का हाल

आईसीसी द्वारा एडिलेड टेस्ट से पहले जारी ताजा आईसीसी रैंकिंग में बल्लेबाजों में भारत के यशस्वी जायसवाल को नुकसान हुआ है। जानिए अन्य भारतीय खिलाड़ियों का कैसा है रैंकिंग में हाल?

यशस्वी जायसवाल

मुख्य बातें
  • यशस्वी जायसवाल पहुंचे बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर
  • विराट कोहली को भी हुआ एक स्थान का नुकसान
  • जो रूट की नंबर वन पोजीशन को चुनौती देने पहुंचे हैरी ब्रूक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से पहले आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की रैंकिंग में बड़े बदलाव हुए है। पर्थ टेस्ट में शानदार शतक जड़ने वाले भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को दो स्थान का नुकसान हुआ है और वो दूसरे स्थान से फिसलकर चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के हैरी ब्रूक चौथे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं केन विलियमसन तीसरे और न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल पांचवें स्थान पर काबिज हैं।

टॉप-10 में भारत के दो बल्लेबाज, विराट को भी हुआ नुकसान

यशस्वी चौथे स्थान पर खिसकने के बावजूद भारत के टॉप रैंकिंग बैट्समैन बने हुए हैं। वहीं ऋषभ पंत छठे,पायदान पर काबिज हैं। भारत के दो बल्लेबाज टॉप टेन में हैं। पर्थ टेस्ट में शतक जड़ने वाले विराट कोहली और शुभमन गिल एक-एक स्थान के नुकसान के साथ 14वें और 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

बुमराह बने हुए हैं नंबर वन बॉलर

End Of Feed