ICC Test Rankings: दुनिया का नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बना ये 25 वर्षीय खिलाड़ी, जो रूट से छीना ताज

ICC Test Rankings: इंग्लैंड के युवा सितारे हैरी ब्रूक ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया है। वे केवल 25 साल की उम्र में दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं। ब्रूक ने अपने ही सीनियर जो रूट से नंबर एक का ताज छीन लिया है।

Harry Brook Joe Root

हैरी ब्रूक बने नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज (फोटो- AP)

ICC Test Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इंग्लैंड के युवा सितारे हैरी ब्रूक अब दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं।25 वर्षीय ब्रूक ने बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष पर अपने साथी जो रूट की जगह ली और अपने करियर में पहली बार पुरुषों की टेस्ट बल्लेबाजी में नंबर एक बन गए।

हैरी ब्रूक ने 898 रेटिंग अंकों के साथ सचिन तेंदुलकर की बराबरी भी की - टेस्ट बल्लेबाजों के लिए अब तक की 34वीं सबसे अधिक रेटिंग। न्यूजीलैंड में अपनी तीन मैचों की श्रृंखला के पहले दो टेस्ट के बाद युवा बल्लेबाजी स्टार जो रूट से सिर्फ एक अंक आगे हैं।

हैरी ब्रूक को इसीलिए मिला नंबर 1 का ताज

हैरी ब्रूक को टेस्ट क्रिकेट में उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया है। युवा बल्लेबाज ने 23 टेस्ट में 61.62 की शानदार औसत और आठ शतकों के साथ 2280 रन बनाए हैं।

ब्रूक ने 2024 में 11 टेस्ट मैचों में चार शतकों सहित 1099 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड में चल रही सीरीज में ब्रूक ने क्राइस्टचर्च में 171 रन से शुरुआत की और फिर वेलिंगटन में भी 123 और 55 रन बनाकर फॉर्म को बरकरार रखा। दूसरी ओर, रूट ने न्यूजीलैंड में सीरीज की चार पारियों में शतक बनाया है।

ट्रेविस हेड को फायदा

ब्रूक के अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्टार ट्रैविस हेड पांचवे नंबर पर आ गए हैं और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा तीन पायदान ऊपर चढ़कर सातवें स्थान पर आ गए हैं।जबकि पूर्व नंबर 1 रैंक वाले बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन तीन पायदान ऊपर 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बता दें कि हेड ने एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट की जीत में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा दीं। उन्होंने सिर्फ़ 141 गेंदों पर 140 रन बनाए और मैच को भारतीयों से छीन लिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited