ICC Test Rankings: कगिसो रबाडा ने जसप्रीत बुमराह से छीना नंबर 1 का ताज, यशस्वी की टॉप 3 में एंट्री

ICC Test Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा हाल ही में जारी की गई टेस्ट रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से नंबर 1 की बादशाहत छीन गई है और उनकी जगह कगिसो रबाडा के सर पर ताज आ गया है। आइए जानते हैं ताजा अपडेट

kagiso rabada icc

कगिसे रबाडा (फोटो- ICC)

ICC Test Rankings: आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बड़ा नुकसान हो गया है। बुमराह ने टेस्ट में नंबर 1 गेंदबाज का ताज गंवा दिया है। उनकी जगह कगिसो रबाडा अब टेस्ट के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं।रबाडा को ये मुकाम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद आया है, खास तौर पर मीरपुर में बांग्लादेश पर दक्षिण अफ्रीका की हालिया जीत में उनके नौ विकेट लेने से। इस जीत ने उनका 300वां टेस्ट विकेट भी दर्ज किया।

रबाडा के दमदार प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट से जीत दर्ज की, जिससे वह बुमराह, ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और भारत के रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़कर 2019 की शुरुआत के बाद पहली बार नंबर 1 रैंकिंग पर पहुंच गए। रबाडा पहली बार जनवरी 2018 में शीर्ष पर पहुंचे थे और तब से लगातार शीर्ष 10 में बने हुए हैं। फरवरी 2019 में उन्होंने अपना स्थान छोड़ा था। हेजलवुड अब दूसरे स्थान पर हैं, जबकि बुमराह और अश्विन क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ फेल रहे बुमराह

बुमराह ने हाल ही में बांग्लादेश सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद शीर्ष स्थान हासिल किया, जहां उन्होंने अश्विन के साथ 11 विकेट लिए। हालांकि, यह जोड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में अपने अच्छे प्रदर्शन को दोहराने में विफल रही, जिसमें उन्होंने 40 से अधिक की औसत से क्रमशः केवल तीन और छह विकेट लिए।

टॉप 3 में पहुंचे यशस्वी जायसवाल

बल्लेबाजों में, भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 77 (65) रन की तेज पारी के बाद तीसरे स्थान पर लौट आए हैं। पाकिस्तान के उभरते सितारे सऊद शकील 20 पायदान चढ़कर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र भी आठ पायदान चढ़कर 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं, क्योंकि दोनों ने अपने करियर में पहली बार शीर्ष दस में प्रवेश किया है।इंग्लैंड के जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ चुनौतीपूर्ण तीसरे टेस्ट के बावजूद बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी बढ़त बरकरार रखी है। इस बीच, बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज दो पायदान चढ़कर ऑल राउंडर रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited