ICC Test Rankings: रोहित-कोहली को भारी नुकसान, पंत भी टॉप 10 से बाहर

ICC Test Ranking: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट का चौथा मैच मेलबर्न स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों की बल्लेबाजी की रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है।

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (फोटो- AP)

ICC Test Ranking: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले चौथे टेस्ट की शुरुआत से पहले आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और शुभमन गिल नीचे खिसक गए हैं।

पर्थ टेस्ट के बाद टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचे जायसवाल एक स्थान गिरकर पांचवें नंबर पर आ गए हैं। खराब फॉर्म से गुजर रहे पंत रैंकिंग में दो स्थान गिरकर 11वें नंबर पर आ गए हैं। गिल चार स्थान गिरकर 20वें नंबर पर खिसक गए हैं।

कोहली रोहित को भयंकर नुकसान

कोहली भी एक स्थान गिरकर 21वें नंबर पर आ गए हैं। कप्तान रोहित के लिए यह स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, क्योंकि वे पांच स्थान गिरकर 35वें नंबर पर आ गए हैं। भारतीय कप्तान आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं, क्योंकि उन्होंने अपने पिछले पांच टेस्ट में से चार गंवाए हैं, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में वाइटवॉश भी शामिल है।

राहुल और जडेजा को फायदा

सीरीज की शुरुआत से पहले टीम में जगह बनाने को लेकर अनिश्चित रहे राहुल ने रैंकिंग में 10 पायदान की छलांग लगाकर 40वें नंबर पर पहुंच गए हैं। राहुल सीरीज में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने तीन मैचों में 47 की औसत और 50 के स्ट्राइक-रेट से 235 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्द्धशतक और 84 का शीर्ष स्कोर शामिल है।

जडेजा ने भी नौ पायदान की छलांग लगाई है और रैंकिंग में 42वें नंबर पर पहुंच गए हैं। जडेजा पर्थ और एडिलेड टेस्ट में नहीं खेले थे। लेकिन उन्होंने ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में 77 रन बनाए, जिससे भारत को गाबा में फॉलो-ऑन से बचने में मदद मिली।

एमसीजी में बड़ी टक्कर

भारत ने पर्थ टेस्ट 295 रन से जीता, लेकिन एडिलेड टेस्ट 10 विकेट से हार गया। गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद, सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। अब जब सब कुछ दांव पर लगा है, तो भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही 26 दिसंबर से शुरू होने वाले एमसीजी टेस्ट में बढ़त हासिल करना चाहेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited