ICC Test Rankings: रोहित-कोहली को भारी नुकसान, पंत भी टॉप 10 से बाहर

ICC Test Ranking: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट का चौथा मैच मेलबर्न स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों की बल्लेबाजी की रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है।

रोहित शर्मा (फोटो- AP)

ICC Test Ranking: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले चौथे टेस्ट की शुरुआत से पहले आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और शुभमन गिल नीचे खिसक गए हैं।

पर्थ टेस्ट के बाद टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचे जायसवाल एक स्थान गिरकर पांचवें नंबर पर आ गए हैं। खराब फॉर्म से गुजर रहे पंत रैंकिंग में दो स्थान गिरकर 11वें नंबर पर आ गए हैं। गिल चार स्थान गिरकर 20वें नंबर पर खिसक गए हैं।

कोहली रोहित को भयंकर नुकसान

कोहली भी एक स्थान गिरकर 21वें नंबर पर आ गए हैं। कप्तान रोहित के लिए यह स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, क्योंकि वे पांच स्थान गिरकर 35वें नंबर पर आ गए हैं। भारतीय कप्तान आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं, क्योंकि उन्होंने अपने पिछले पांच टेस्ट में से चार गंवाए हैं, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में वाइटवॉश भी शामिल है।

End Of Feed