ICC Test Rankings: आईसीसी रैंकिंग में विराट कोहली ने लगाई लंबी छलांग, टॉप-10 में वापसी
Virat Kohli ICC Test Rankings: भारतीय टीम के चेज मास्टर विराट कोहली को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। उनकी एक बार फिर से टॉप 10 में वापसी हो गई है।
विराट कोहली
ICC Test Rankings 2023: भारत और द.अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बीच में चेज मास्टर विराट कोहली के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल दिग्गज बल्लेबाज की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में दोबारा एंट्री हो गई है। आईसीसी द्वारा हाल ही में ताजा रैंकिंग जारी की गई है जिसमें कई बड़े अपडेट देखने को मिले हैं। संबंधित खबरें
आईसीसी ने एक बयान में कहा है कि -'भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली आईसीसी पुरुष टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग के शीर्ष 10 में लौट आए हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने दो मैचों की आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद बड़ी छलांग लगाई है।' संबंधित खबरें
2022 के बाद हुई वापसी
विराट कोहली 2022 के मध्य में शीर्ष 10 से बाहर हो गए थे। लेकिन पहले टेस्ट में 38 और 76 के स्कोर के साथ चार स्थान ऊपर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में अभी भी शीर्ष क्रम के न्यूजीलैंड के केन विलियमसन मौजूद हैं। जो रूट 859 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि स्टीव स्मिथ 820 के साथ तीसरे स्थान पर हैं।संबंधित खबरें
रोहित शर्मा को हुआ नुकसान
इस बीच, भारत के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट रैंकिंग में चार स्थान गिरकर 14वें स्थान पर आ गए। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी डीन एल्गर का सेंचुरियन में पहले टेस्ट में अपने प्रयासों के बाद शीर्ष 20 बल्लेबाज के रूप में रिटायर होना तय है, जो अपने आखिरी टेस्ट से पहले 19 स्थान की छलांग लगाकर 17वें (680) पर पहुंच गए हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited