होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

WTC 2025-27 चक्र में बोनस अंक व्यवस्था लागू करने पर विचार करेगा आईसीसी

Bonus Point In WTC: आईसीसी अप्रैल में होने वाली बोर्ड बैठक में नयी बोनस अंक व्यवस्था पर पिचार करेगी जिसके तहत अगले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र में ऊंची रैंकिंग वाली टीमों के खिलाफ जहीत दर्ज करने पर अधिक अंक मिल सकते हैं।

ICC to ponder upon bonus point in WTC CycleICC to ponder upon bonus point in WTC CycleICC to ponder upon bonus point in WTC Cycle

आईसीसी डब्ल्यूटीसी में बोनस अंक लाने पर करेगा विचार (ICC/X)

मुख्य बातें
  • आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप
  • क्या अगले WTC चक्र में होगी बोनस अंक व्यवस्था
  • आईसीसी बोनस अंक को लेकर कर रहा विचार

Bonus Point In WTC: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समिति (ICC) अप्रैल में होने वाली बोर्ड बैठक में नयी बोनस अंक व्यवस्था पर पिचार करेगी जिसके तहत अगले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) चक्र में ऊंची रैंकिंग वाली टीमों के खिलाफ जहीत दर्ज करने पर अधिक अंक मिल सकते हैं। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का 2025-27 चक्र जून में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से शुरू होगा।

मौजूदा नियमों के तहत छोटे अंतर या एक पारी के अंतर से जीतने वाली टीम को 12 अंक, मैच टाई होने पर छह अंक और ड्रॉ रहने पर चार अंक दिये जाते हैं। टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी बड़े अंतर से मिलने वाली जीत या पारी के अंतर की जीत पर बोनस अंक देने पर विचार कर रही है।

एक सूत्र ने बताया, ‘‘डब्ल्यूटीसी शुरू होने से ही पारी की जीत पर बोनस अंक देने जैसे मसलों पर लगातार बात हो रही है। कई टीमों का मानना है कि बड़ी टीमों को हराने पर उन्हें उतना प्रतिफल नहीं मिल रहा है।"

End Of Feed