T20 World Cup 2024, IND vs PAK: न्यूयॉर्क की पिच पर टीम इंडिया की चिंताओं से बेफिक्र आईसीसी ने दिया बयान

भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के डलास काउंटी स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले से पहले पिच सवालों के घेरे में है। ऐसे में आईसीसी ने एक बयान जारी किया है जो उसकी बेफ्रिकी को दर्शाता है।

न्यूयॉर्क की पिच

मुख्य बातें
  • 9 जून को भारत पाकिस्तान के बीच होगी भिड़ंत
  • न्यूयॉर्क के डलास काउंटी मैदान पर खेला जाएगा मुकाबला
  • पिच को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट पंडित जता रहे हैं चिंता

न्यूयॉर्क: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2024 का मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले का इंतजार भारत-पाकिस्तान के अलावा दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक कर रहे हैं। न्यूयॉर्क के मैदान पर अबतक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया से लाई गई ड्रॉप-इन पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रही हैं। इस मैदान पर पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला गया था जिसमें श्रीलंका की टीम महज 77 रन पर ढेर हो गई थी। वहीं दूसरे मुकाबले में भारत के खिलाफ आयरलैंड की टीम 96 रन पर ढेर हो गई।

दो मैच में बने हैं कुल 350 रन

यहां खेले गए दो मैच की चार पारियों में केवल 350 रन बन सके हैं। आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा और ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। ऐसे में पिच को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ियों और क्रिकेट पंडितों ने चिंता जताई थी। भारत और पाकिस्तान दोनों का तेज गेंदबाजी आक्रमण बेहद मजबूत है। पिच में असमान उछाल है ऐसे में खिलाड़ियों के चोटिल होने की आशंका जताई गई है।

पिच ने नहीं किया है अपेक्षित व्यवहार

आईसीसी ने न्यूयॉर्क की पिचों पर उठ रहे सवालों के जवाब में जारी बयान में कहा, 'टी20 इंक और आईसीसी स्वीकार करते हैं कि नसाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अब तक इस्तेमाल की गई पिचों ने लगातार उस तरह बर्ताव नहीं किया जैसा हम सभी चाहते थे। स्थिति में सुधार और बाकी बचे मैचों में सर्वश्रेष्ठ संभव सतह उपलब्ध कराने के लिए मैदानकर्मियों की विश्व स्तरीय टीम कल का मैच समाप्त होने के बाद से कड़ी मेहनत कर रही है।'

End Of Feed