ICC WC Qualifier: जिंबाब्वे ने किया उलटफेर, रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को दी पटखनी

जिंबाब्वे ने शनिवार को ग्रुप ए के मुकाबले में वेस्टइंडीज को मात देकर अपनी भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले विश्व कप के लिए अपनी संभावनाओं को प्रबल किया है।

सिकंदर रजा(साभार FANCODE)

हरारे: मेजबान जिंब्बावे ने शनिवार को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लीग दौर के मुकाबले में वेस्टइंडीज को 35 रन के अंतर से पटखनी देकर आगामी विश्व कप में शिरकत करने की संभावनाओं को बरकरार रखा है। जिंबाब्वे की जीत के हीरो ऑलराउंटर सिकंदर रजा रहे। उनके बल्ले और गेंद के साथ डबल धमाल की बदौल विंडीज की टीम पार नहीं पा सकी और जीत के लिए मिले 287 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 44.4 ओवर में 233 रन पर ढेर हो गई।

268 रन बनाकर ढेर हुआ जिंबाब्वे, रजा ने खेली 68 रन की पारी

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी कैरेबियाई टीम 49.5 ओवर में 268 रन पर ढेर हो गई। सधी हुई शुरुआत के बाद जिंबाब्वे का पीरी बीच के ओवरों में चार विकेट गंवाने के बाद लड़खड़ाती दिखी। ऐसे में सिकंदर रजा ने 68 और रेयान बर्ल ने 50 रन की पारी खेलकर टीम को 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।

End Of Feed