ICC Women Ranking: स्मृति मंधाना को मिला बर्थ-डे गिफ्ट, रैंकिंग में हुआ फायदा

भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं। आज के दिन उन्हें एक खूबसूरत तोहफा मिला है। दरअसल आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में मंधाना को फायदा हुआ है जबकि टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर 8वें पायदान पर खिसक गई हैं। फिलहाल भारतीय महिला टीम बांग्लादेश के दौरे पर है।

स्मृति मंधाना (साभार-Bcci)

मुख्य बातें
आईसीसी वुमेंस रैंकिंग में मंधाना की छलांग
हरमनप्रीत कौर को हुआ नुकसान
बांग्लादेश दौरे पर है भारतीय महिला टीम

भारतीय महिला टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना आज अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उन्हें एक खास तोहफा मिला है। भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की मंगलवार को जारी महिला वनडे रैंकिंग में एक पायदान ऊपर चढ़कर छठे नंबर पर पहुंच गयी हैं जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर आठवें स्थान पर खिसक गयी हैं। मंधाना के 704 रेटिंग अंक हैं जबकि हरमनप्रीत के 702 अंक हैं। भारतीय कप्तान दो पायदान नीचे खिसकी है।

संबंधित खबरें

बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 10 में शामिल अकेली भारतीय गेंदबाज हैं। इसी तरह ऑलराउंडर की सूची में दीप्ति शर्मा शीर्ष 10 में शामिल अकेली भारतीय खिलाड़ी हैं। यह दोनों खिलाड़ी हालांकि एक-एक पायदान नीचे खिसकी हैं। गायकवाड़ नौवें जबकि ऑल राउंडर दीप्ति सातवें स्थान पर हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed