ICC Women's ODI Ranking: करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचीं दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत हुईं टॉप-10 से बाहर

भारत की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा वनडे रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गईं हैं। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 से बाहर हो गईं हैं।

दीप्ति शर्मा (साभार ICC)

मुख्य बातें
  • दीप्ति शर्मा वनडे में दुनिया की नंबर-1 बॉलर बनने के करीब पहुंच गई हैं
  • हरमनप्रीत कौर बल्लेलबाजों की वनडे रैंकिंग के टॉपृ-10 से बाहर हो गईं
  • स्मृति मंधाना को भी हुआ खराब फॉर्म की वजह से नुकसान

दुबई: भारतीय ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा को हाल ही में अपने शानदार फॉर्म का फल मिला जब आईसीसी महिला वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में वह कैरियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी रैंकिंग पर पहुंच गईं।न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में अबतक खेले दो मैच में 3.42 की इकॉनामी से दो विकेट लिये हैं। इससे पहले यूएई में आयोजित आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में भी दीप्ति ने शानदार प्रदर्शन किया था।

दूसरे पायदान पर पहुंचीं दीप्ति शर्मा

ताजा वनडे रैकिंग में दीप्ति गेंदबाजों में दूसरे पायदान पर पहुंच गई हैं। दीप्ति के खाते में 687 रेटिंग प्वाइंट्स हो गए हैं जो उनके करियर में सर्वश्रेष्ठ हैं। इंग्लैंड की सोफी एक्सेलेटन वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में 770 रेटिंग प्वाइंट के साथ शीर्ष पर हैं। इंग्लैंड की ही केट क्रॉस दूसरे से फिसलकर तीसरे और ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट तीसरे से चौथे पायदान पर पहुंच गई हैं। पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की एश्ली गार्डनर काबिज हैं। रेणुका ठाकुर 36वें पायदान पर काबिज हैं।

मंधाना फिसलीं, हरमनप्रीच टॉप-10 से हुईं बाहर

बल्लेबाजों की वनडे रैकिंग में स्मृति मंधाना एक स्थान फिसलकर चौथे पायदान पर पहुंच गई हैं। वो टॉप-10 में एकलौती भारतीय बल्लेबाज हैं। हरमनप्रीत कौर तीन स्थान के नुकसान के साथ 9वें से 12वें स्थान पर पहुंच गई हैं। भारत की जेमिमा रौड्रिग्स तीन पायदान चढ़कर साझा रूप से 30वें स्थान पर पहुंच गई जबकि दीप्ति एक पायदान नीचे खिसककर बल्लेबाजों में 20वें स्थान पर पहुंच गईं हैं।

End Of Feed